17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Chunav में इन सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी Lalu Yadav की पार्टी राजद? श्याम रजक ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला तृणमूल को सौंपा !

Bengal Chunav 2021 Date, lalu yadav party : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर लालू यादव की पार्टी राजद ने तैयारी शुरू कर दी है. राजद नेता श्याम रजक और अब्दुल्ल बारी सिद्दीकी ने पहली दौर की समीक्षा पूरी कर ली है. वहीं पार्टी ने आगामी चुनाव को लेकर सीटों का चयन भी कर ली है. बताया जा रहा है कि बंगाल चुनाव में राजद छह से सात सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार सकती है.

Bengal Chunav 2021 : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर लालू यादव की पार्टी राजद ने तैयारी शुरू कर दी है. राजद नेता श्याम रजक और अब्दुल्ल बारी सिद्दीकी ने पहली दौर की समीक्षा पूरी कर ली है. वहीं पार्टी ने आगामी चुनाव को लेकर सीटों का चयन भी कर ली है. बताया जा रहा है कि बंगाल चुनाव में राजद छह से सात सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार सकती है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजद (RJD) के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने बंगाल चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कार्यकारिणी से मंथन किया है, जिसके बाद उम्मीदवार उतारने वाले सीटों को चिह्नित किया गया है. बताया जा रहा है कि पार्टी इस बार छह सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है, जिसमें कोलकाता का बड़ा बाजार, आसनसोल जिले की रानीगंज, जमुडिय़ा एवं पंडेश्वर की सीटें हैं। इसी तरह चौबीस परगना में बाटपारा एवं मेदिनीपुर जिले की खडग़पुर सीट शामिल है.

2006 में एक सीटों पर हुई हैं जीत- बता दें कि पश्चिम बंगाल में राजद को 2006 में एक सीटों पर जीत हासिल हुआ था. पार्टी कोलकाता के बड़ा बाजार सीट जीतने में सफल हुई थी. हालांकि उसके बाद पार्टी को सफलता नही मिली.

तृणमूल कांग्रेस को कराया अवगत – सूत्रों के मुताबिक राजद नेता श्याम रजक तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी से मुलाकात कर चुके हैं. वहीं मुलाकात में श्याम रजक सीटों की संख्या भी बता चुके हैं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. माना जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस और राजद के बीच एक और बैठक होगी.

Also Read: Bihar News : बिहार चुनाव के बाद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को पहली बार लिखा पत्र, जानिए वजह

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें