बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. आठ चरणों में होने वाले इस चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. वहीं बिहार में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभा रहे राजद ने भी पश्चिचम बंगाल के चुनाव में अपना पूरा जोरा लगा दिया है.
नेता प्रतिपक्ष व लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव इन दिनों बंगाल में ही हैं जहां वो राजद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं और सोमवार को उनकी मुलाकात ममता बनर्जी से हो सकती है जिसके बाद गठबंधन को लेकर कुछ फैसले लिये जा सकते हैं.
तेजस्वी यादव रविवार को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिलने वाले थे लेकिन किसी कारणवश मुलाकात टल गयी. ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि यह मुलाकात अब सोमवार को होगी. बंगाल में राजद की पहली पसंद तृणमूल कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ना ही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी सूत्र बताते हैं कि अगर तृणमूल कांग्रेस के साथ बात नहीं बनती है तो कांग्रेस के साथ भी गठबंधन किया जा सकता है.
राजद के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि राजद बंगाल में भाजपा को हराने ही मैदान में उतरी है. चुनाव के लिए अंतिम फैसला लेने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अधिकृत किया गया है.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पार्टी की हर गतिविधि से लालू यादव को अवगत कराते रहेंगे.
बता दें कि तेजस्वी यादव अपने चार दिवसीय दौरे पर हैं जिस क्रम में वो रविवार को कोलकाता पहुंच गये है. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक की है. इससे पहले वो शुक्रवार और शनिवार को गुवाहाटी में थे जहां उनकी मुलाकात कांग्रेस और एआइयूडीएफ दोनों के प्रदेश अध्यक्ष से हुई.पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक भी उनके साथ हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan