पटना के साइबर शातिरों ने पश्चिम बंगाल के 12 से अधिक लोगों से 20 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली. इस मामले में पश्चिम बंगाल की छह सदस्यीय टीम ने कदमकुआं थाना क्षेत्र में छापेमारी की है. बंगाल पुलिस सबसे पहले पटना एसएसपी के कार्यालय गयी, वहां से पता चला कि शातिर का लोकेशन कदमकुआं थाना क्षेत्र में है, जिसके बाद शनिवार को टीम थाना पहुंची. लोकेशन के पता पर पटना पुलिस के मदद से छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार जिस मोबाईल नंबर से ठगी की गयी है, उनमें एक नंबर कॉमन है जिससे कई लोगों को फोन कर झांसा में लिया और रुपये की ठगी कर ली गयी है. इन मामलों में पुलिस को एक मोबाइल नंबर कॉमन मिला है. बंगाल पुलिस की छानबीन में उक्त मोबाइल नंबर जिस युवक का मिला है वह गिरोह का सरगना है.
सूत्रों के अनुसार बंगाल के एक व्यवसायी से जिस शातिर ने पांच लाख रुपये से अधिक की ठगी की है उस नंबर का लोकेशन भी कदमकुआं थाना क्षेत्र में पाया गया है. बंगला पुलिस के एक पदाधिकारी ने बताया कि 24 अगस्त को साइबर फ्रॉड का पहला मामला आया था. इसके बाद एक ही नंबर से कई लोगों की ठगी की गयी, जिसके बाद बंगाल पुलिस के वरीय अधिकारियों ने विशेष टीम बना कर पटना रवाना किया था. जिस वक्त पुलिस कदमकुआं थाने पहुंची तो वहां से शातिर का लोकेशन बदल गया और मोबाइल लोकेशन बहादुरपुर थाना क्षेत्र में लोकेट होने लगा. इसके बाद पटना पुलिस की विशेष टीम के साथ बंगला पुलिस बहादुरपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इसके अलावा बंगाल पुलिस ने पत्रकार नगर व कंकड़बाग पुलिस से भी संपर्क किया है.
साइबर अपराध के एक अन्य मामले में पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के कंकड़बाग रोड स्थित एक एटीएम के पास से पुलिस ने साइबर फ्रॉड गिरोह के एक बड़े शातिर को धर दबोचा है. शातिर के पास कई डेबिट कार्ड और कागजात मिले हैं. उसी की निशानदेही पर पुलिस ने पत्रकार नगर, अगमकुआं और रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र में छापेमारी की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शातिर नालंदा का रहने वाला है और पटना में रहकर साइबर ठगी करता है. इसके गिरोह में कई और सदस्य हैं, जो फिलहाल फरार हैं. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर पुलिस गश्ती कर रही थी, इसी दौरान एटीएम के बाहर खड़ा एक सदस्य पुलिस को देख छिपने की कोशिश करने लगा. जब पुलिस को संदेह हुआ और जांच के लिए गाड़ी से उतरी, तो वह भागने लगा. इस बात की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती घटनास्थल पर पहुंच गये.
सूत्र ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार शातिर की निशानदेही पर जब उसके घर में छापेमारी की तो वहां से भी कई कागजात मिले हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ बता नहीं रही है. बताया जा रहा है कि यह एक बड़ा गिरोह है, जो ठगी का खेल पटना में चला रहा है. पुलिस ने शातिर का मोबाइल जब्त कर लिया है. मोबाइल जांच के दौरान कई संदिग्ध साक्ष्य मिले हैं, जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है. सूत्र ने बताया कि सोशल मीडिया व अलग-अलग ट्रेंड से कॉल कर लोगों से ठगी की जाती है.