बिहार में सियासी घमासान जारी है. जदयू में राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान सांसद ललन सिंह को मिलने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में अलग उत्साह दिख रहा है. वहीं चिराग पासवान इन दिनों आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं. लोजपा के अंदर दोफाड़ के बीच ही अब जदयू छोड़ लोजपा का दामन थामने वाले पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा अपने समर्थकों सहित जदयू में शामिल होंगे. इससे नीतीश कुमार के लव-कुश समीकरण को मजबूती मिलेगी.
पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा अपने समर्थकों सहित जदयू में शामिल होंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने गुरुवार को पटना के सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि इससे पहले वे लोजपा में थे, लोजपा में विभाजन के बाद लोजपा में काम करने में परेशानी हो रही थी. वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास की नीतियों से प्रभावित हैं. इससे बिहार में परिवर्तन हो रहा है. इसलिए जदयू में शामिल होने का निर्णय लिया है.
भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गयी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि जदयू में शामिल होने के लिए शनिवार को दोपहर एक बजे जदयू प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. बता दें कि जदयू के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पटना आ रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना आ रहे ललन सिंह लगातार जदयू संगठन के मजबूत रणनीति की बात करते दिखे हैं.
Also Read: राजद का शक्ति प्रदर्शन कल, मंडल कमीशन से जुड़ा है 7 अगस्त का इतिहास, जानिये इस दिन का सियासी महत्व
गौरतलब है कि भगवान सिंह कुशवाहा शाहाबाद की राजनीति में बड़ा चेहरा रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने लोजपा का दामन थामा था और चुनाव लड़कर दूसरे स्थान पर रहे थे. वहीं जदयू प्रत्याशी को तीसरे जगह से संतोष करना पड़ा था. पिछले विधानसभा चुनाव में शाहाबाद क्षेत्र के चार जिलों बक्सर, भोजपुर, कैमूर और रोहतास में जदयू को एक भी सीट हासिल नहीं हुई. हालांकि इससे पहले भी भगवान कुशवाहा जदयू छोड़कर वापस आ चुके थे. वो रालोसपा छोड़कर जदयू आए थे.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan