बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. विपक्ष कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष पर हमलावर है. वहीं विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिलने का मामला भी गरमाया हुआ है. इस बीच मंगलवार को राजद विधायक भाई वीरेंद्र और भाजपा विधायक संजय सरावगी के बीच हुए गाली गलौच मामला भी बुधवार को छाया है. राजद विधायक ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया लेकिन संजय सरावगी पैचअप के मूड में नहीं दिखे.
आज बुधवार को विधानसभा सत्र के तीसरे दिन राजद विधायक भाइ वीरेंद्र ने भाजपा विधायक संजय सरावगी की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया. भाई वीरेंद्र ने संजय सरावगी के कंधे पर हाथ भी रखा और उनके साथ कल हुए वाकये को लेकर सब कुछ भूल जाने के लिए कहा. लेकिन भाजपा विधायक पैचअप के मूड में नहीं दिखे और कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.
संजय सरावगी ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को लिखित में शिकायत करते हुए भाई वीरेंद्र के ऊपर एक्शन की मांग की है. बता दें कि मंगलवार को विधानसभा परिसर में दोनों के बीच नोकझोंक हुई थी. राजद विधायक ने संजय सरावगी को मिलावट की पैदाइश तक कह दिया था और मारने की भी धमकी दी थी. बीजेपी एमएलए ने भी मर्यादाएं लांघते हुए मारने की बात कही.
Also Read: Bihar News: गाय को बचाने ड्राइवर ने लगाई ब्रेक तो चलती मालगाड़ी से अलग हो गई बोगी, टला हादसा
दोनों के बीच झड़प को बढ़ता देख वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने माहौल संभाला था और दोनों को अलग कराया था. इस पूरे वाक्ये को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया था जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. माननीयों के द्वारा विधानसभा के अंदर इस तरह की घटना की भरपूर निंदा लोगों ने की.
Published By: Thakur Shaktilochan