Bharat Bandh In Patna, Bharat Bandh in Bihar: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आज भारत बंद जारी है. बिहार में भी भारत बंद का व्यापक असर असर दिख रहा है. कई राजनीतिक दल इस बंद के समर्थन में हैं और सड़कों पर उतरे हैं. राजधानी पटना में कई जगहों पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाया है. पटना का हृदय कहे जाने वाले डाक बंगला चौराहे पर अजीब सी स्थिति हो गई.
भारत बंद समर्थकों ने डाक बंगला चौराहे पर लगे भाजपा और जदयू के पोस्टर फाड़ डाले. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. इसके जवाब में एनडीए समर्थकों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. इससे पहले किसी बात को लेकर बंद समर्थकों की पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई थी. पुलिस जब पीछे हटी तो बंद समर्थकों ने भाजपा-जदयू के पोस्टर पर गुस्सा उतारा. पोस्टर फाड़ते ही बवाल हो गया.
सड़क किनारे खड़े लोग एकजुट हो गए और कहा सुनी शुरू हो गई. दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी. मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर भगाया और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया, इधर, भारत बंद के समर्थन में बिहार महागठबंधन के सभी विपक्षी दल सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
तकरीबन सभी जिलों में चक्का जाम और बंद का व्यापक असर दिख रहा है. कई जिलों में ट्रेनों को रोक दिया है. वहीं कई शहरों में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की भी खबर है. पटना-गया मार्ग पर भारत बंद का सबसे ज्यादा असर है. मसौढी-जहानाबाद-बेला-मखदुमपुर जैसे बाजार पूरी तरह से बंद हैं.
Posted by: Utpal kant