बिहार की राजधानी पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी आवास पर पहुंचकर लालू यादव से मनोज बाजपेयी ने मुलाकात की है. अभिनेता मनोज बाजपेयी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसकी जानकारी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दी है. उन्होंने मुलाकात के दौरान की कई तस्वीरें अपने ट्वीटर पर शेयर भी की है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने पटना स्थित आवास पर बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि बिहार की धरती के बेटे, हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता, पद्मश्री @BajpayeeManoj जी निवास पर पहुंचे और पिता श्री @laluprasadrjd जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. राजद नेता ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के माध्यम से फिल्म उद्योग में एक पहचान स्थापित करके बिहार को गौरवान्वित किया है.
एक तस्वीर में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता को राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम का हाथ जोड़कर अभिवादन करते देखा जा सकता है. अन्य तस्वीरों में मनोज बाजपेयी को पिता-पुत्र की जोड़ी के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है. रांची में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा बीमार नेता का पासपोर्ट जारी करने की अनुमति दिए जाने के बाद लालू प्रसाद अगले सप्ताह इलाज के लिए सिंगापुर के लिए रवाना होने वाले हैं.
बिहार की माटी के लाल,हिंदी सिनेमा के सुप्रसिद्ध एवं संजीदा अभिनेता पद्मश्री @BajpayeeManoj जी आवास पर मिलने पहुँचे और पिता श्री @laluprasadrjd जी के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 17, 2022
इन्होंने मेहनत व काबिलियत के बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बना बिहार को गौरवान्वित किया है। pic.twitter.com/CMPwwJ624t
लालू प्रसाद यादव के वकील प्रभात कुमार ने कहा कि हमें एक हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा गया है, जिसमें यह घोषणा की गई है कि इलाज के बाद देश लौटने पर पासपोर्ट वापस अदालत में जमा किया जाएगा. वकील प्रभात कुमार ने बताया कि सोमवार को हलफनामा दाखिल किया जाएगा. चारा घोटाले के कई मामलों में सजा सुनाए जाने के बाद लालू प्रसाद जेल में समय काटने के बाद जमानत पर बाहर हैं. कई बीमारियों से पीड़ित लालू प्रसाद पिछले एक महीने से नई दिल्ली से लौटने के बाद पटना में रह रहे हैं. जहां इस साल की शुरुआत में उनके दाहिने कंधे में फ्रैक्चर का इलाज हुआ था.