20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Big Relief in Lockdown 3.0/Bihar : दुकानें खोलने पर बिहार सरकार का बड़ा फैसला, भीड़ एकत्रित न हो इसका सभी को रखना होगा ध्यान

बिहार सरकार ने लोगों की जरूरत और व्यापारियों के सुझाव को ध्यान में रखते हुये आवश्यक सेवाओं का दायरा बढ़ा दिया है. गृह विभाग द्वारा बुधवार को जारी निर्देश के अनुसार अब मोबाइल, कंप्यूटर , लैपटॉप, यूपीएस की दुकान खुलेंगी. इसके अलावा इलेक्ट्रीकल गुड्स, इलेक्ट्रानिक गुड्स, ऑटोमोबाइल सेंटर के साथ-साथ प्रदूषण जांच केंद्र आदि व्यावसायिक गतिविधियां भी सुबह सात से शाम सात बजे तक संचालित हो सकेंगी.

पटना : बिहार सरकार ने लोगों की जरूरत और व्यापारियों के सुझाव को ध्यान में रखते हुये आवश्यक सेवाओं का दायरा बढ़ा दिया है. गृह विभाग द्वारा बुधवार को जारी निर्देश के अनुसार अब मोबाइल, कंप्यूटर , लैपटॉप, यूपीएस की दुकान खुलेंगी. इसके अलावा इलेक्ट्रीकल गुड्स, इलेक्ट्रानिक गुड्स, ऑटोमोबाइल सेंटर के साथ-साथ प्रदूषण जांच केंद्र आदि व्यावसायिक गतिविधियां भी सुबह सात से शाम सात बजे तक संचालित हो सकेंगी.

दुकानों पर भीड़ एकत्रित न हो इसका सभी को ध्यान रखना होगा. सभी डीएम के नाम भेजे गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमीर सुबहानी ने आदेश जारी कर कहा कि डीएम दुकानों को खोले जाने को लेकर ओड- इवन व्यवस्था लागू कर सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो दिन अथवा सप्ताह सुनिश्चित कर दिया जायेगा कि कब-कौन सी दुकान-प्रतिष्ठान खुलेंगे. हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन की प्लेट की दुकानें प्रमंडलीय मुख्यालय वाले शहर में दो और जिला स्तर पर एक ही खोली जा सकती है.

Also Read: Coronavirus Lockdown 3 Bihar Update : बचते-बचाते अब भी पैदल गांव लौट रहे प्रवासी मजदूर, जांच नहीं होने से बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा
पंखा, एसी और कूलर की बिक्री और मरम्मत भी होगी

इलेक्ट्रिक-इलेक्ट्रोनिक्स गुड्स को बड़ी राहत देते हुए पंखा, कूलर, एसी, मोबाइल, कम्पयूटर, लैपटॉप, यूपीएस और बैटरी की दुकानों की बिक्री और मरम्मत दोनों तरह की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी है. सोमवार को देशभर के व्यापारी संगठनों के 150 से अधिक प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया था. विभिन्न कारोबार को नियंत्रित करने वाले विभागों के अधिकारियों ने भी सुझाव दिये थे. इसी के आधार पर सरकार ने यह छूट दी है.

Also Read: Corona Bihar Update : जान की धमकी के बावजूद ड्यूटी करती रही आशा कार्यकर्ता, तीन कोरोना संक्रमितों को ढूढ़ निकाला
सीमेंट, स्टील, गिट्टी और बालू की भी दुकान खुलेंगे

निर्माण सामग्री से संबंधित सीमेंट, स्टील, गिट्टी, बालू, लोहा, सरिया, स्टोन, प्लास्टिक पाइप, हार्डवेयर, सेनेटरी फिटिंग, पेंट, शटरिंग सामग्री की दुकान – गोदाम भी खुले रहेंगे.आटोमोबाइल, स्पेयर पार्ट्स की दुकानें एक दिन छोडकर खोली जायेंगी.

खुलेगा गेराज, पूजा फूल माला की बिक्री की भी मिल सकती है अनुमति

ऑटोमोबाइल्स, टायर ट्यूब, लुब्रीकेंट की दुकान, मोटर वाहन, मोटर साइकिल, स्कूटर आदि सभी प्रकार के वाहनों की मरम्मत करने वाली गेराज को भी अनुमति भी दी गयी है. आटोमोबाइल, स्पेयर पार्ट्स की दुकानें एक दिन छोड़कर खोली जायेंगी. गेराज और वर्कशॉप प्रतिदिन खोले जा सकते हैं.कई कारोबार पर अभी मंथन चल रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार उन कारोबार को करने की छूट दे सकती है जो ई- कामर्स कंपनी को मिली हुई है. इसके अलावा क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में रेड जोन और यलो जोन में सामान के वाहनों की आवाजाही को लेकर भी मंथन हुआ है. पूजा-फूल माला-सब्जी और अन्य फुटकर दुकानदारों को राहत मिल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें