Tejashwi Yadav Calls Nitish Kumar Tired राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थक चुके हैं और अब वह बिहार को संभाल पाने में सक्षम नहीं हैं, जिस पर प्रदेश में सत्तारूढ़ राजग में शामिल जदयू और भाजपा के नेताओं ने पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
राजद नेता तेजस्वी यादव (31) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (69) की उम्र का संभवत: जिक्र करते हुए कहा कि वह थक चुके हैं जिस कारण वह कठिन परिस्थितियों का सामना नहीं कर पाते हैं, चाहे वह कोरोना वायरस महामारी हो या मुजफ्फरपुर में ‘एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम’ (एईएस) का प्रकोप हो.
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी ने रविवार को ट्वीट कर आरोप लगाया, ‘‘आदरणीय नीतीश पूर्णत: उर्जाविहीन हो चुके हैं. उनकी पकाउ, थकाउ, उबाउ, बासी और घिसी-पिटी बातों से जनता पक चुकी है. थक चुके नीतीश कुमार जी वास्तविकता, तर्क और तथ्यों से भाग रहे हैं. बिहार के करोड़ों युवाओं का वर्तमान और भविष्य बर्बाद कर वो इतिहास के बासी पन्नों को पलट रहे हैं.”
तेजस्वी की इस टिप्पणी पर सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करते हुए इसे ‘‘निरर्थक” करार दिया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा, “नीतीश कुमार कई युवाओं की तुलना में अधिक ऊर्जावान हैं. वह दिन में 14-15 घंटे काम करते हैं, जो कई युवा नहीं कर पायेंगे. उनके थक चुके होने की टिप्पणी किसी भी तर्क से परे है.”
नीतीश कुमार के विश्वासपात्र माने जाने वाले बिहार के जलसंसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा , ‘‘मुख्यमंत्री कम से कम उनकी तरह 9वीं फेल नहीं हैं. वह (राजद नेता) सिर्फ व्यर्थ टिप्पणी कर रहे हैं.” केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी तेजस्वी की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि राजग के नेता हमेशा राज्य और देश के विकास के लिए ऊर्जा के साथ काम करते रहे हैं.
तेजस्वी की इसी तरह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा था, “वह कहते हैं कि मैं थका हुआ हूं, उन्हें पहले जवाब देना चाहिए कि जब बिहार में कोरोना वायरस (संक्रमण) फैला तो वह कहां थे.” गौरतलब है कि मार्च महीने से तेजस्वी बिहार में अनुपस्थित थे. करीब दो महीने बाद मई के मध्य में दिल्ली से वह पटना लौटे थे.
Also Read: बिहार चुनाव 2020 : भाजपा के चुनावी विज्ञापन से सीएम नीतीश की तस्वीर गायब होने पर जानिए चिराग ने क्या कहा…
Also Read: बिहार चुनाव 2020 : कोरोना का टीका मुफ्त देने का वादा कानूनन सही लेकिन…, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त वाई एस कुरैशी ने जताई आपत्ति
Upload By Samir Kumar