17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव 2020 : सुशील मोदी का लालू पर बड़ा आरोप, मुझे मारने के लिए तीन साल पहले करायी थी तांत्रिक पूजा

Bihar Deputy CM Sushil Modi Big Attack On Lalu Prasad बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर सियासी दलों के प्रमुख नेता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते दिख रहे है. इसी कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर बड़ा आरोप लगाया है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि लालू प्रसाद को जनता पर भरोसा नहीं, इसलिए वे तंत्र-मंत्र, पशुबलि और प्रेत साधना जैसे कर्मकांड कराते रहे. इसके बावजूद वे न जेल जाने से बचे, न सत्ता बचा पाये. वे अभी 14 साल जेल में ही काट सकते हैं.

Bihar Deputy CM Sushil Modi Tweet And Attack On Lalu Prasad बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर सियासी दलों के प्रमुख नेता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते दिख रहे है. इसी कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर बड़ा आरोप लगाया है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि लालू प्रसाद को जनता पर भरोसा नहीं, इसलिए वे तंत्र-मंत्र, पशुबलि और प्रेत साधना जैसे कर्मकांड कराते रहे. इसके बावजूद वे न जेल जाने से बचे, न सत्ता बचा पाये. वे अभी 14 साल जेल में ही काट सकते हैं.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद बिहार विधानसभा चुनाव के पहले रांची के केली बंगले में जेल मैन्युअल की धज्जी उड़ाते हुए नवमी के दिन तीन बकरों की बलि देने वाले हैं. उन्हें आभास हो चुका है कि हाशिये पर पड़े कुछ दलों से गठबंधन और बड़बोले वादे पार्टी की नैया पार नहीं लगा सकते.

बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू प्रसाद इतने अंधविश्वासी हैं कि उन्होंने न केवल तांत्रिक के कहने पर सफेद कुर्ता पहनना छोड़ा, बल्कि तांत्रिक शंकर चरण त्रिपाठी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया. उसी तांत्रिक ने विंध्याचल धाम ( मिर्जापुर) में लालू प्रसाद से तांत्रिक पूजा करायी थी. वे तीन साल पहले मुझे मारने के लिए भी तांत्रिक अनुष्ठान करा चुके हैं.

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि 2009 में पूर्ण सूर्य ग्रहण देखने तारेगना पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब ग्रहण के समय बिस्कुट खा लिये, तब अंधविश्वासी लालू प्रसाद ने कहा था कि इससे अकाल पड़ेगा. इसके विपरीत बिहार में एनडीए शासन के दौरान कृषि पैदावार बढ़ी.

सुशील मोदी ने कहा कि 2005 में जब जनता ने लालू-राबड़ी के कुशासन को खारिज कर दिया, तब लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री आवास छोड़ने में डेढ़ महीने लगा दिये थे और बाद में कहा कि वे आवास की दीवार में ऐसी तंत्रसिद्ध पुड़िया रख आये हैं कि अब कोई वहां नहीं टिक पायेगा. उसी आवास में रहते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 साल से बिहार की सेवा कर रहे हैं और राज्य विकास की मंजिलें तय कर रहा है.

अपने ट्वीट में सुशील मोदी ने साथ ही कहा कि 26 मई, 2014 को भाजपा के शीर्ष नेता नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, तब लालू प्रसाद ने शपथ ग्रहण के मुहूर्त गोधूलि बेला को अशुभ बता दिया और कहा कि सरकार पांच साल नहीं चलेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल भारतीय राजनीति का परिदृश्य बदला, बल्कि भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार चलायी, जनता को जन-धन खाते दिये, नौ करोड़ गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिये और सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को मुहँतोड़ जवाब भी दिया.

सुशील मोदी ने कहा कि तंत्र-मंत्र के अंधभक्त लालू प्रसाद जिस मोदी- सरकार के बीच में गिरने के साथ देश में अस्थिरता की कुटिल कामना कर रहे थे, उसने विश्व में भारत का मान बढ़ाया और जनता के अपार समर्थन से शानदार वापसी भी की. देवी-देवता किसी की कुटिल कामना को सफल नहीं बनाते.

Also Read: बिहार चुनाव 2020 : नीतीश का तेजस्वी पर बड़ा हमला, बोले- जंगलराज कायम करने वालों का नौकरी और विकास की बात करना मजाक
Also Read: बिहार चुनाव 2020 : बीजेपी के घोषणा-पत्र में फ्री कोरोना वैक्सीन का वादा बिल्कुल सही : निर्मला सीतारमण

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें