LJP Chief Chirag Paswan Attack On CM Nitish Kumar लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार में धार्मिक पर्यटन का विकास नहीं होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए रविवार को कहा कि राजस्व संग्रह को बेहतर बनाने के लिए उनकी पार्टी (लोजपा) प्रदेश में सूफी-संतों से जुड़े धार्मिक पर्यटन स्थलों का विकास करेगी.
चिराग पासवान ने रविवार को ट्वीट किया, ”धार्मिक पर्यटन से लोगों की आस्था भी जुड़ी हुई है और इससे बिहार का राजस्व भी बढ़ेगा. इसलिए बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट (बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने पर लोजपा द्वारा लागू किया जाने वाला विजन डॉक्यूमेंट) में धार्मिक पर्यटन पर विशेष जोर दिया गया है. राजस्व बढ़ाने का प्रयास सभी सम्भावित क्षेत्र से करना होगा.”
चिराग ने कहा, ”माता सीता के साथ-साथ बिहार में भगवान महावीर, गौतम बुद्ध, गुरु गोबिंद सिंह व कई सूफी संत जैसे महान दिव्य शक्तियों का वास रहा है. इन सब स्थानों को विशेष सर्किट से जोड़ा जायेगा.” बिहार में राजग से बाहर होकर और अकेले चुनाव लड़ रही लोजपा के प्रमुख चिराग ने आरोप लगाया, ”बिहार में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा यदि हमारे मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने पिछले 15 साल में दिया होता, तो आज बिहार राजस्व की समस्या से बेहाल नहीं होता.”
लोजपा अध्यक्ष ने कहा, ”सिया बिन राम अधूरे हैं इसलिए भगवान राम का मंदिर (अयोध्या में) बनने के साथ सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य मंदिर का निर्माण बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट लागू कर कराउंगा. सीतामढ़ी से अयोध्या तक 6 लेन की सड़क बना कर सिया-राम कोरिडोर बनाने की इच्छा रखने वाले चिराग ने कहा, ”माता सीता नारी सशक्तिकरण व नारी स्वाभिमान की प्रतीक हैं.”
बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 136 पर अपने उम्मीदवार उतराने वाली एवं केंद्र में राजग में शामिल लोजपा के प्रमुख ने अपने समर्थकों से कहा, ”आप सभी से अनुरोध है कि जहां भी लोजपा के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है, उन सभी स्थानों पर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशियों को वोट दें एवं अन्य स्थानों पर भाजपा के उम्मीदवारों को वोट दें. राज्य में नीतीश मुक्त सरकार बनेगी.”
भाजपा के एक विज्ञापन से नीतीश की तस्वीर गायब होने पर चिराग ने उनपर हमला बोलते हुए कहा, ”भाजपा के मेरे साथियों ने समय रहते हटा दी नीतीश कुमार की फोटो. अब भाजपा के मेरे साथियों को भी नीतीश कुमार के तस्वीर से घबराहट हो रही है.”
Also Read: बिहार चुनाव 2020 : सुशील मोदी ने खोला राज, RJD के पोस्टर से क्यों नदारद है लालू-राबड़ी की तस्वीर
Also Read: बिहार चुनाव 2020 : कोरोना का टीका मुफ्त देने का वादा कानूनन सही लेकिन…, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त वाई एस कुरैशी ने जताई आपत्ति
Upload By Samir Kumar