21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Assembly Election : सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को बताया ‘कमांडर’, बोले- अगला चुनाव भी उनके नेतृत्व में लड़ेंगे

Bihar Assembly Election (Vidhan Sabha Chunav) 2020 : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने एक टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा कि युद्ध के दौरान कभी कमांडर नहीं बदला जाता है. वो कमांडर जिसके चेहरे पर कोई दाग नहीं, भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं, जिसने कठिन दौर से बिहार को निकाल कर विकास की नयी उच्चाइंयों पर पहुंचाया हो, उसे बदलने का सवाल ही नहीं है.

Bihar Assembly Election 2020 : पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने एक टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा कि युद्ध के दौरान कभी कमांडर नहीं बदला जाता है. वो कमांडर जिसके चेहरे पर कोई दाग नहीं, भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं, जिसने कठिन दौर से बिहार को निकाल कर विकास की नयी उंचाइयों पर पहुंचाया हो, उसे बदलने का सवाल ही नहीं है.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा-जदयू का गठबंधन नेचुरल और सुशासन का प्रतीक है. लालू प्रसाद अगर जेल से बाहर आ जाए तो एनडीए का रास्ता और आसान हो जाएगा. बिहार में एनडीए और यूपीए के वोट में 20 प्रतिशत का फासला है. इसे पाटना यूपीए के बूते में नहीं है. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार प्रारंभ से ही बिहार में एनडीए के नेता रहे हैं आगे भी रहेंगे और मुख्यमंत्री के चेहरा भी है. उन्होंने सुशासन की एक ऐसी लम्बी लकीर खींच दी है जिसे मिटाना या बराबरी करना यूपीए के लिए कतई संभव नहीं है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बीच में राजद के साथ हुई जदयू की दोस्ती को जदयू कार्यकर्ताओं ने कभी स्वीकार नहीं किया. हम सबको मालूम था कि यह दोस्ती अधिक दिनों तक चलने वाली नहीं है. कोई भी व्यक्ति जो विकास चाहने वाला है, वह कभी लालू प्रसाद और उनके ‘लालूवाद’ को स्वीकार ही नहीं कर सकता है.

राजद पर हमला तेज करते हुए सुशील मोदी ने आगे कहा कि लालू प्रसाद अगर विधान सभा चुनाव के पहले जेल से बाहर आ जाए तो एनडीए की राह और आसान हो जाएगी. 2010 में लालू प्रसाद जेल से बाहर ही थे, मगर एनडीए ने उन्हें 22 सीटों पर सिमटा दिया था. बिहार में एनडीए और यूपीए के वोट में 20 फीसदी का फासला है. 2010 और 2015 के चुनाव में यह अन्तर 18 से 23 प्रतिशत का था. अन्य राज्यों में तो 1 से 2 प्रतिशत के अंतर से सरकारें बनती-बिगड़ती है. ऐसे में एनडीए से पार पाना यूपीए के लिए संभव नहीं है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजद एक ऐसी पार्टी है जो आज भी अपराधियों मसलन मो. शहाबुद्दीन, राजबल्लभ यादव व अरुण यादव जैसों के साये से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं है. अगर राजद अपने 15 साल के गुनाहों के लिए बिहार की जनता से सार्वजनिक माफी मांगे तो कुछ सीमा तक चुनाव में टक्कर हो सकती है. मगर राजद को ऐसा करने की हिम्मत नहीं है.

Also Read: Bihar Vidhan Parishad Election : बीजेपी ने दो सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, जदयू बता चुकी है 3 कैंडिडेट का नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें