12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020 Result : NDA अगर नीतीश को सीएम बनाने के निर्णय पर कायम, तो नहीं करेंगे सरकार का समर्थन : चिराग

Bihar Assembly Election 2020 Result लोजपा नेता चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू के खिलाफ उम्मीदवारों को उतारने के अपने निर्णय का बचाव करते हुए बुधवार को कहा कि वह भाजपा को लाभ और नीतीश कुमार की जद(यू) को नुकसान पहुंचाना चाहते थे और इसमें वे सफल रहे. चिराग ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर जदयू को कम सीटें आने के बावजूद भी एनडीए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय पर कायम रहता है तब वह बिहार में उस सरकार का समर्थन नहीं करेंगे.

Bihar Assembly Election 2020 Result लोजपा नेता चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू के खिलाफ उम्मीदवारों को उतारने के अपने निर्णय का बचाव करते हुए बुधवार को कहा कि वह भाजपा को लाभ और नीतीश कुमार की जद(यू) को नुकसान पहुंचाना चाहते थे और इसमें वे सफल रहे. चिराग ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर जदयू को कम सीटें आने के बावजूद भी एनडीए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय पर कायम रहता है तब वह बिहार में उस सरकार का समर्थन नहीं करेंगे.

लोजपा नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि न तो महागठबंधन और न ही नीतीश कुमार हमें स्वीकार होंगे.” लोजपा के कारण चुनाव में जदयू को नुकसान होने के बारे में एक सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा ‘‘आंकड़े बताते हैं कि कितनी ही ऐसी सीटें हैं जिस पर लोजपा के कारण जदयू को नुकसान हुआ है. हमने शुरू से ही कहा है कि भाजपा को लाभ पहुंचाना और जदयू को नुकसान पहुंचाना हमारा उद्देश्य है और यह बात किसी से छिपी नहीं थी.”

एक संवाददाता सम्मेलन में चिराग ने कहा ‘‘इसके साथ ही हम चाहते थे कि लोजपा का प्रदर्शन बेहतर रहे और सीटों के हिसाब से हम ऐसा नहीं कर पाये. लेकिन, इस चुनाव में पार्टी का आधार मजबूत हुआ है और हम 2025 में मजबूती के साथ उतरेंगे.” बिहार चुनाव में एक सीट जीतने वाली पार्टी लोजपा के नेता चिराग ने कहा ‘‘ हमें 25 लाख लोगों के वोट मिले हैं. इस तरह बिहार के लोगों ने हमें अपना प्यार दिया है और ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ को समर्थन दिया. चुनाव में अकेले लड़ते हुए हमने 6 फीसदी वोट हासिल किए.”

चिराग ने कहा, ‘‘ हमें ‘पिछलग्गू पार्टी’ कहा जाता था जो केवल दूसरे के समर्थन से कुछ कर सकती है, लेकिन हमने साहस दिखाया.” चिराग ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि भाजपा ने चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है और काफी मजबूत होकर उभरी है. उन्होंने वैचारिक मतभेद का हवाला देते हुए महागठबंधन से किसी तरह के समझौते की संभावना से इनकार किया.

चिराग पासवान ने उम्मीद जतायी कि भाजपा के साथ केंद्र में उनके संबंधों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में राजग की जीत के लिये अगर कोई बधाई का पात्र है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनके ‘आत्मनिर्भर भारत’ की सोच में विश्वास व्यक्त किया है. हम हमेशा से बिहार में भाजपा के नेतृत्व और लोजपा के समर्थन वाली सरकार चाहते थे. लेकिन, हम जनादेश का सम्मान करते हैं.”

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में बिहार के लिये अच्छे नहीं हैं और उनके नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन करने का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा, जदयू और दो छोटे दलों के साथ राजग के पास संख्याबल है और उसे हमारे समर्थन की जरूरत नहीं है.

बहरहाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने संवाददाताओं से कहा ‘‘लोजपा ने वोटकटवा के रूप में हमें कम से कम 25 सीटों पर नुकसान पहुंचाया अन्यथा स्थिति कुछ और होती और 243 सदस्यीय विधानसभा में राजग का आंकड़ा 150 सीट को पार कर जाता.” वहीं, पासवान ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि लोजपा के बारे में इस प्रकार की अभद्र बातें क्यों की जाती हैं जबकि पार्टी अपना आधार बढ़ाना चाहती है. यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र में सरकार में शामिल होंगे, चिराग ने कहा कि जब समय आयेगा, तब इस बारे में बात करेंगे.

Also Read: ADR की रिपोर्ट से हुआ खुलासा, बिहार में चुने गये करीब दो तिहाई विधायकों पर आपराधिक मामले, 81 प्रतिशत हैं करोड़पति
Also Read: बिहार चुनाव में एनडीए को मिले जनादेश के बाद जानिए कब शुरू होगी नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें