Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को पार्टी के स्टार प्रचारकों की नयी सूची जारी कर दी है. बिहार चुनाव (Bihar chunav) के दूसरे चरण के लिए बीजेपी की ओर से आज जारी की गयी स्टार प्रचारकों की इस नयी सूची में बदलाव देखने को मिला है. बीजेपी स्टार प्रचारकों की इस सूची में पहले नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और तीसरे एवं चौथे स्थान क्रमश: राजनाथ सिंह और अमित शाह का नाम शामिल है.
वहीं, सबसे खास बात यह है कि बिहार से जुड़े पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं शाहनवाज हुसैन एवं राजीव प्रताप रूडी को भी इस सूची में रखा गया है. इससे पूर्व बीजेपी स्टार प्रचारकों की पहली सूची में इन दोनों प्रमुख नेताओं का नाम शामिल नहीं किया गया था. जिसको लेकर सूबे में चर्चाओं का बाजार गरम था. हालांकि, स्टार प्रचारकों की दूसरी में बीजेपी ने इन दोनों नेताओं को जगह देकर सियासी चर्चाओं पर विराम लगाने का प्रयास किया है.
इसके साथ ही स्टार प्रचारकों की सूची में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फड़नवीस, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम है. वहीं, भाजपा के फायरब्रांड नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को भी सूची में शामिल किया गया है.
BJP releases fresh list of start campaigners for #BiharElections2020.
— ANI (@ANI) October 17, 2020
Names of Shahnawaz Hussain and Rajiv Pratap Rudy, which were not part of the first list, added in this. pic.twitter.com/oiufKqCRP7
1- नरेंद्र मोदी
2- जे.पी. नड्डा
3- राजनाथ सिंह
4- अमित शाह
5- नितिन गडकरी
6- बी.एल. संतोष
7- सौदान सिंह
8- डॉ संजय जायसवाल
9- सुशील मोदी
10- भूपेन्द्र यादव
11- देवेन्द्र फड़नवीस
12- राधा मोहन सिंह
13- रविशंकर प्रसाद
14- गिरिराज सिंह
15- श्रीमती स्मृति ईरानी
16- अश्विनी कुमार चौबे
17- नित्यानंद राय
18- धर्मेन्द्र प्रधान
19- योगी आदित्यनाथ
20- रघुबर दास
21- मनोज तिवारी
22- नंद किशोर यादव
23- राजीव प्रताप रूडी
24- सैयद शाहनवाज हुसैन
25- मंगल पांडे
26- शिव नारायण
27- गोपाल ठाकुर
28- अजय निषाद
29- संजय पासवान
30- सम्राट चौधरी
Upload By Samir Kumar