पटना : निर्वाचन आयोग ने बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की सूची को स्वीकृति दे दी है. इसके साथ ही आयोग ने राज्य की 21 विधानसभा क्षेत्रों और सात लोकसभा क्षेत्रों में नये आरओ (निर्वाची पदाधिकारी) नियुक्त किया है.
आयोग द्वारा जिन विधानसभा क्षेत्रों के लिए नये आरओ (निर्वाची पदाधिकारी) नियुक्त किये गये हैं उसमें रून्नीसैदपुर, जोकीहाट, कोचाधामन, कोढ़ा, महिषी, हायाघाट, गायघाट, बोचहां, कुचायकोट, सीवान, हाजीपुर, नाथनगर, अमरपुर, नालंदा, बड़हरा, चेनारी, मखदुमपुर, कुटुम्बा, बोधगया, हिसुआ और सिकंदरा शामिल हैं. इसके साथ ही आयोग ने राज्य की सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए नया आरओ नियुक्ति किया है उसमें वाल्मीकिनगर,पूर्वी चंपारण, झंझारपुर, मुजफ्फरपुर, सारण, उजियारपुर और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं.
Upload By Samir Kumar