24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: भूपेंद्र यादव पहुंचे पटना, विप सीट पर करेंगे नीतीश कुमार से मुलाकात

Bihar Band Live Updates: आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा प्रक्रिया विरोध में छात्र संगठनों द्वारा आहूत बिहार बंद के समर्थन में विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार प्रदर्शन किया और ट्रेनों को बाधित करने के साथ सड़क पर टायर जलाया. बंद के दौरान नेता सड़क पर दिखे, लेकिन छात्र नदारद रहे.

लाइव अपडेट

मुखिया गिरफ्तार

मोतिहारी- मुखिया पद का शपथ ग्रहण करने पहुंचे विजय साह को ढाका पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 मामलों में आरोपी है झौआ राम पंचायत का नवनिर्वाचित मुखिया

युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार

पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में अंधाधुंध फायरिंग का मामला, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

दोस्त को मारी गोली

भागलपुर में मामूली विवाद को लेकर दोस्त ने दोस्त को मारी गोली. युवक गंभीर रुप से घायल. बाथ थाना क्षेत्र के नयागांव की घटना.

अपराधियों ने मारी गोली

जमुई- झाझा विधायक दामोदर रावत के साले को अपराधियों ने मारी गोली, नगर थाना क्षेत्र के सिरचन्द नवादा इलाके में वारदात, पुलिस मामले की जांच में जुटी.

बाइपास जाम कर राजद नेताओं ने किया प्रदर्शन

फुलवारीशरीफ. बेऊर मोड़ पर राष्ट्रीय जनता दल के पटना जिला मजदूर प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं और छात्रों ने रेलवे परीक्षा में धांधली के विरोध में जम कर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. वहीं जगनपुरा मोड़ खेमनीचक मोड़ और नंदलाल छपरा के पास बाइपास जाम कर राजद कार्यकर्ताओं और छात्रों के जत्थे ने प्रदर्शन किया. जगनपुरा मोड़ के पास सुबह से ही छात्र सड़क पर आ गये और जम कर विरोध प्रदर्शन किया. यहां राजद के नेताओं के साथ-साथ कई छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर बिहार बंद का समर्थन किया.

राजगीर में शराब पार्टी करने के आरोपित बिद्युत कार्यालय अधीक्षक निलंबित

पटना. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने राजगीर में शराब पार्टी करने के आरोपी विद्युत कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय विद्युत आपूर्ति अंचल मुंगेर होगा. कंपनी के मुताबिक कार्यालय अधीक्षक के विरुद्ध शराब पीने एवं रखने के आरोप में राजगीर थाने में 19 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी चलायी जायेगी.

शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा

नालंदा- सरमेरा प्रखंड के हुसैना पंचायत में शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा, चार अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया, बिहारशरीफ एसडीओ ने जांच के दौरान मामले का किया खुलासा

रालोजपा का मिलन समारोह अब 30 को

पटना. बिहार बंद के चलते राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में शुक्रवार को विभिन्न पार्टियों के नेताओं का मिलन समारोह स्थगित हो गया. प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि अब यह कार्यक्रम 30 जनवरी (रविवार) को प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद सूरजभान सिंह और युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव की उपस्थिति में होगा.

छात्रा को मारी गोली

सुपौल. ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही छात्रा को बदमाशों ने मारी गोली. पीपरा थाना क्षेत्र के कटैयामाहे की घटना. निजी अस्पताल में छात्रा का चल रहा है इलाज.

बीपीआरओ को अभ्यर्थियों ने बनाया बंधक

बीपीआरओ को अभ्यर्थियों ने बनाया बंधक, मुजफ्फरपुर के मोतीपुर हाईस्कूल का मामला, शिक्षक नियोजन काउंसलिंग में गड़बड़ी का आरोप.

लूट से बचा एटीएम

पटना के कोतवाली थाने से कुछ दूरी पर अपराधियों ने गैस कटर से ATM को पूरी तरह काट डाला. हालांकि ATM का अलार्म बज उठा और थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने ये आवाज सुन ली.

मांझी ने किया विशेष राज्य के मुद्दे पर जदयू का समर्थन

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि बिहार के लिए विशेष दर्जा की जेडीयू की मांग एकदम सही है, नीति आयोग की रिपोर्ट से सबकुछ साफ हो जाता है, पीएम से सहयोग की उम्मीद है, इस मुद्दे पर सभी दल मिलकर काम करेंगे.

जीतनराम मांझी ने बताया बंद को सफल, बोले- छात्र ने शांतिपूर्ण तरीके से दिया सरकार को संदेश

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का बंद को लेकर बयान, 'छात्रों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर सरकार को साफ संदेश दिया है, पहले छात्रों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा जो हुई उसमें कोई और लोग रहे हैं, छात्रों का बिहार बंद सफल रहा है'

नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह नहीं करेंगे यूपी में जदयू का प्रचार

जदयू के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी. नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह का नाम नहीं. 15 स्टार प्रचारकों का नाम लिस्ट में शामिल. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक राजीव रंजन सिंह, केसी त्यागी, उपेंद्र कुशवाहा रामनाथ ठाकुर, उमेश कुशवाहा, हर्षवर्धन सिंह.

पटना हाईकोर्ट ने किया जवाब तलब

पटना हाईकोर्ट ने कथित रूप से बिना किसी टेंडर और पब्लिक नोटिस के मैन पॉवर आपूर्ति के मामले में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव और आयुष के डायरेक्टर से जवाब तलब किया

धान की ढेर में लगाई आग

जमुई में दबंगों ने का कहर. धान की ढेर में लगाई आग. विरोध करने पर महिला के साथ दुष्कर्म का किया प्रयास. नगर थाना क्षेत्र की घटना.

पटना के कई सड़कें रही जाम

पटना में सुबह से ही सड़कों पर आरजेडी के कार्यकर्ता छात्रों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे है. सड़कों पर टायर जलाते हुए नारेबाजी किये गये. कई जगह पप्पू यादव की पार्टी के कार्यकर्ता तो कुछ जगहों पर RJD और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जाम किया है.

जहानाबाद में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने किया जाम

जहानाबाद में बिहार बंद के समर्थन में भाकपा माले और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया. लोगों से बिहार बंद को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं. जहानाबाद के अरवल मोड़ , काको, मखदुमपुर समेत अन्य जगहों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

वैशाली में भी सड़क जाम

बिहार बंद का असर वैशाली जिले में भी देखने को मिला. वैशाली में RJD कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर टायर जलाकर चक्का जाम किया है. इसके साथ ही मोदी और नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका गया. गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं और कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे.

दमनात्मक कार्रवाई न करें करे प्रशासन: सुशील मोदी

राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने छात्रों का समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि छात्रों और शिक्षक पर प्रशासन दमनात्मक कर्रवाई नहीं करे. उन्होंने कहा कि आज से प्रदर्शन राजनीतिक हो गयी है. आज प्रदर्शन विपक्षी पार्टियां कर रही है.

शिवहर में महागठबंधन के नेताओं ने बंद करायी दुकानें

शिवहर में महागठबंधन के नेताओं विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर के सभी दुकानों को बंद कराया. इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गिरफ्तार छात्रों को रिहा करने की मांग कर रहे हैं.

गांधी मैदान स्थित मैकडॉनल्ड में तोड़फोड़

बिहार की राजधानी पटना में एआईएसएफ (AISF) के छात्रों द्वारा जमकर हंगामा किए जाने की खबरें सामने आ रही है. गांधी मैदान स्थित मैकडॉनल्ड में तोड़फोड़ की सूचना मिल रही है. इस दौरान पुलिस छात्रों को हटाने के प्रयास में जुटी है.

पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे डाक बंगला बंगला चौराहा

Bihar Breaking News Live: भूपेंद्र यादव पहुंचे पटना, विप सीट पर करेंगे नीतीश कुमार से मुलाकात
Bihar breaking news live: भूपेंद्र यादव पहुंचे पटना, विप सीट पर करेंगे नीतीश कुमार से मुलाकात 1

भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती

डाक बंगला चौराहा पर अभी यहां ना जाने की स्थिति उत्पन्न हो गई है. छात्र संगठन से जुड़े हुए आयशा और जाप के छात्र नेताओं ने डाक बंगला चौराहा को पूरी तरह से जाम कर दिया है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

बक्सर NH-84 हाइवे जाम

बक्सर के NH-84 हाइवे को छात्रों ने जाम कर दिया है. छात्रों ने इस हाइवे पर आगजनी करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है.

पटना के डाक बांग्ला चौराहा पर बवाल, पुलिस और प्रदर्शन कर रहे छात्रों में भिड़ंत

पटना के डाक बांग्ला चौराहा में एक छात्र नेता को गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस और प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच बवाल शुरू हो गया. हालात को काबू करने के प्रयास में पुलिस जुटी है.

डाक बांग्ला चौराहे के आसपास की सभी दुकानें बंद

बिहार बंद का असर पटना के चारों तरफ दिखने लगा है. डाकबंग्ला चौरहा के आसपास के सभी दुकानें बंद है. प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन के डर से सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद रखें है.

खगड़िया में छात्रों ने NH-31 किया जाम

आज बिहार बंद के दौरान पटना समेत पूरे राज्य में छात्र प्रदर्शन कर रहे है. इधर, खगड़िया में छात्रों ने NH-31 जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. वहीं, छात्रों पर दर्ज हुए मुकदमें के खिलाफ AISF, NSUI, RJD के छात्र संगठन ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी कर रहे है.

प्रदर्शनकारियों ने किया बाढ़ रेलवे ट्रैक जाम

बिहार बंद के दौरान राजधानी पटना की सड़कों पर राजनीतिक नेता व र्कायकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इधर, छात्रों ने बाढ़ रेलवे ट्रैक जाम कर प्रदर्शन कर रहे है. भागलपुर इंटर सिटी ट्रेन राेककर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है.

डाकबग्ला चौराहे पर बवाल शुरू

बिहार बंद के दौरान पटना के डाकबग्ला चौराहे पर बवाल शुरू हो गया है. पुलिस और छात्र नेता के साथ भिड़ंत हो गयी. इस दौरान एक नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद आंदोलनरत छात्रों ने बवाल शुरू कर दिया है. प्रदर्शनकारियों ने विरोध दर्ज कराने क लिए सड़कों पर टायर जला रहे और नारेबाजी की.

Bihar Breaking News Live: भूपेंद्र यादव पहुंचे पटना, विप सीट पर करेंगे नीतीश कुमार से मुलाकात
Bihar breaking news live: भूपेंद्र यादव पहुंचे पटना, विप सीट पर करेंगे नीतीश कुमार से मुलाकात 2

पटना के डाक बंग्ला चौराहे पर पुलिसकर्मी बेहोश होकर गिरा

बिहार बंद के समर्थन में छात्र पटना के डाक बंग्ला चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इस दौरान ड्यूटी में तैनात एक पुलिसकर्मी बेहोश हो गया. प्रदर्शनकारियों ने आनन-फानन में उठाकर पुलिस की गाड़ी में डालकर पीएमसीएच पहुंचाया.

विरोध प्रदर्शन

पटना के डाक बंग्ला चौराहे पर जन अधिकार पार्टी के नेता व कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Bihar Breaking News Live: भूपेंद्र यादव पहुंचे पटना, विप सीट पर करेंगे नीतीश कुमार से मुलाकात
Bihar breaking news live: भूपेंद्र यादव पहुंचे पटना, विप सीट पर करेंगे नीतीश कुमार से मुलाकात 3

पटना में जनअधिकार पार्टी का विरोध प्रदर्शन

बिहार बंद के समर्थन में पटना के डाक बंगला चौराहे पर जन अधिकार पार्टी के नेता व कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता चौराहे पर बैठ कर छात्रों के हक की मांग कर रहे है.

Bihar Breaking News Live: भूपेंद्र यादव पहुंचे पटना, विप सीट पर करेंगे नीतीश कुमार से मुलाकात
Bihar breaking news live: भूपेंद्र यादव पहुंचे पटना, विप सीट पर करेंगे नीतीश कुमार से मुलाकात 4

सहरसा में सड़क पर उतरे महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता

बिहार बंद को लेकर सहरसा में छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतरकर महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इस दौरान केंद्र सरकार और रेल मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है.

पटना-भिखना पहाड़ी में RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा

बिहार बंद को लेकर पटना के भिखना पहाड़ी में RJD कार्यकर्ताओं ने सड़क जामकर हंगामा कर रहे है. आज कई राजनीतिक दल छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतरकर साथ दे रहे हैं.

बिहार बंद के समर्थन में उतरी जाप

बिहार बंद के समर्थन में जाप के छात्रों ने अशोक राजपथ जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे है.

Bihar Breaking News Live: भूपेंद्र यादव पहुंचे पटना, विप सीट पर करेंगे नीतीश कुमार से मुलाकात
Bihar breaking news live: भूपेंद्र यादव पहुंचे पटना, विप सीट पर करेंगे नीतीश कुमार से मुलाकात 5

बाढ़ में हाइवे जाम कर छात्रों ने की आगजनी

छात्रों के समर्थन में आज बिहार बंद है. बाढ़ में RRB-NTPC परीक्षा में धाधली को लेकर अभ्यार्थियों ने सवेरा चौक के पास हाइवे जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इसके साथ ही टायर जलाकर नारेबाजी भी कर रहे है.

Bihar Breaking News Live: भूपेंद्र यादव पहुंचे पटना, विप सीट पर करेंगे नीतीश कुमार से मुलाकात
Bihar breaking news live: भूपेंद्र यादव पहुंचे पटना, विप सीट पर करेंगे नीतीश कुमार से मुलाकात 6

छात्रों के समर्थन में आज बिहार बंद

छात्रों के समर्थन में आज बिहार बंद है. बिहार बंद को लेकर दरभंगा में आंदोलनकारियों ने ट्रेन रोककर प्रदर्शन कर रहे है. इधर पटना में भी चक्का जाम है. पटना के राजपथ को जाप एवं दूसरे संगठन से जुड़े छात्रों ने जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं.

Bihar Breaking News Live: भूपेंद्र यादव पहुंचे पटना, विप सीट पर करेंगे नीतीश कुमार से मुलाकात
Bihar breaking news live: भूपेंद्र यादव पहुंचे पटना, विप सीट पर करेंगे नीतीश कुमार से मुलाकात 7

पटना में सड़कें जाम

पटना में विरोध प्रदर्शन जारी है. आज बिहार बंद के समर्थन में कई सियासी दलों ने राजधानी की सड़कों को ब्लॉक कर दिया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने विरोध दर्ज कराने क लिए सड़कों पर टायर जलाकर नारेबाजी कर रहे है.

Bihar Breaking News Live: भूपेंद्र यादव पहुंचे पटना, विप सीट पर करेंगे नीतीश कुमार से मुलाकात
Bihar breaking news live: भूपेंद्र यादव पहुंचे पटना, विप सीट पर करेंगे नीतीश कुमार से मुलाकात 8

छह कोचिंग संचालकों समेत 48 नामजद, 34 अभ्यार्थी गिरफ्तार

बिहार में तोड़फोड़, आगजनी और रेलवे संपत्ति को नुकसान के बाद प्रशासन सख्त दिखा. राज्य भर में 48 नामजद और 3975 से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नामजदों में पटना के खान सर समेत छह कोचिंग संचालक भी शामिल है. पटना में आठ और गया व सीतामढ़ी में 13-13 अभ्यार्थियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

खान सर ने छात्रों से प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की अपील की 

खान सर ने यूट्यूब पर एक वीडियो डालकर छात्रों से आज प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अब राहत का संकेत मिल रहा है. सुशल मोदी ने ट्वीट कर बताया है कि रेल मंत्री से बातचीत हो गयी है. अगली परीक्षाएं स्थगित होगी. वहीं, एनटीपीसी के साढ़े तीन लाख और रिजल्ट जोड़े जाएंगे. ग्रुप डी की एक ही परीक्षा होगी. छात्र किसी भी प्रकार के रेलवे की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएं.

बंद के समर्थन में उतरे राजद, कांग्रेस समते कई दल

रेलवे अभ्यर्थियों द्वारा राजेंद्रनगर टर्मिनल व भिखना पहाड़ी पर उग्र प्रदर्शन, पत्थरबाजी और आगजनी करने के बाद आज शुक्रवार को बिहार बंद करने का आह्वान किया है. छात्रों द्वारा बिहार बंद का समर्थन महागंठबंधन समेत तमाम राजनीतिक कर रही है. गुरुवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फरेंस कर महागठबंधन ने बंद को नैतिक समर्थन देने की घोषणा की. इस दौरान राजद, माले, सीपीआइ, सीपीएम और कांग्रेस पार्टी के संगठन प्रतिनिधि एवं उनके प्रमुख नेता मौजूद रहे.

छात्रों के साथ राजनीतिक दल

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि आंदोलन को अभी नैतिक समर्थन है. अगर छात्रों का दमन किया गया, तो पार्टी हर संभव विरोध करेगी. सीपीआइ के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड की मनमानी से छात्र परेशान है. अब पुलिस की ज्यादती पर लगाम जरुरी है. सीपीएम नेता अवधेश पांडेय ने भी कहा कि छात्रों के साथ की जा रही. ज्यादती पर पार्टी उनके साथ है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि छात्रों का आंदोलन किसी राजनीतिक दल का आंदोलन नहीं है युवाओं के साथ छलावा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें