14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के वन माल पर पथराव, मसौढ़ी में फायरिंग, फतुहा में एंबुलेंस पर हमला,जाप कार्यकर्ताओं ने किया तोड़फोड़

Agneepath scheme protest: पटना के वन माल पर बिहार बंद समर्थकों ने जमकर पथराव किया. इस दौरान जमकर तोड़फोड़ भी की गयी है. हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने तत्‍काल नियंत्रण कर लिया.

पटना में बिहार बंद का प्रभाव छिटपुट दिख रहा है. पटना से होकर गुजरने वाले जीटी रोड पर बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित है. वहीं, छोटी गाड़ियां शहर में चल रही हैं. बिहार बंद को लेकर जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. पटना स्थित बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. फतुहा में प्रदर्शनकारियों ने एंबुलेंस को निशाना बनाया है. एंबुलेंस पर लाठी-डंडों से हमला कर तोड़फोड़ की गयी है. इधर, पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर उत्पात मचाया है. ये सभी कार्यकर्ता पटना के एक शो रूम पर पत्थर चलाए है.

पटना के वन माल पर पथराव

पटना के वन माल पर बिहार बंद समर्थकों ने जमकर पथराव किया. इस दौरान जमकर तोड़फोड़ भी की गयी है. सुरक्षा कर्मियों ने तत्‍काल नियंत्रण कर लिया. इधर, पटना के डाकबंला चौराहा पर भी प्रदर्शन जारी है. कपड़ा की रामबाग व्यवसायिक मंडी में दुकान खुलने का इंतजार चल रहा है. फिरहाल सभी दुकानें बंद है. उधर, पटना सिटी के शहीद भगत सिंह चौक पर जनजीवन सामान्य है. पटना शहर में चप्पे-चप्पे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

पटना के मसौढ़ी में बंद समर्थकों का उत्‍पात, पथराव व फायरिंग भी

पटना के मसौढ़ी में बिहार बंद का व्यापक असर है. सुबह से दुकानें बंद हैं. प्रदर्शनकारियों ने शहर और जीआरपी को बंधक बना रखा है. तारेगना स्टेशन तक कर पत्थरबाजी हो रही है. मसौढ़ी में बंद समर्थकों व आंदोलनकारियों के बीच फायरिंग हो रही है. जीआरपी कार्यालय के पास जीआरपी की सरकारी गाड़ी फूंक दी गई है. इस दौरान पुलिस कहीं नहीं दिख रही है.

Also Read: बिहार में विरोध के नाम पर जगह-जगह हिंसक प्रदर्शन, दानापुर रेल मंडल में सवा दो करोड़ से अधिक का नुकसान
पटना के इन जगहों पर बंद का असर नहीं

पटना के मोकामा में फिलहाल बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है. मोकामा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. धनरुआ में बंद का कोई असर नहीं है. मनेर में भी बंद की स्थिति नहीं है. मनेर में सभी दुकानें खुली हैं. बख्तियारपुर में बंद का अभी तक कोई असर नहीं है. पूरी तरह से बाजार खुला है. दुल्हिन बाजर में बंद का असर दिख रहा हैं. वहां की करीब 70 फीसदी दुकानें बंद हैं. बंद समर्थक फिरहाल सड़क पर नहीं उतरे हैं. मसौढ़ी मे भी दुकानें बंद हैं. ट्रेनों का परिचालन बंद है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें