केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को किसान यूनियनों के भारत बंद का बिहार में भी असर दिखा. प्रदेश के कई हिस्सों में किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. इस दौरान सड़कों का वाहनों का परिचालन भी नहीं के बराबर हुआ. बंद को देखते हुए कई स्कूल बंद थे. प्रदेश में लेफ्ट के साथ-साथ महागठबंधन की पार्टियां राजद और कांग्रेस ने भी इस बंद को समर्थन दिया है.
सोमवार की सुबह से ही बंद को सफल बनाने के लिए राजद, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए थे. आंदोलनकारी यातायात को बाधित करवा रहे थे.
बिहार में भारत बंद का दिखा असर pic.twitter.com/ygPY9Mk5H9
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) September 27, 2021
भारत बंद को सफल बनाने के लिए पटना, वैशाली, आरा, दरभंगा, अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल समेत कई जिलों महगठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए.
हाईवे पर टायर जलाकर आगजनी की. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने की मांग किया. pic.twitter.com/eR2u8sManS
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) September 27, 2021
हाईवे पर टायर जलाकर आगजनी की. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने की मांग किया.
मुजफ्फरपुर में भी बंद का असर दिखा. राजद और कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क पर उतरकर दुकानों को बंद करवाया.
बिहार में लेफ्ट के साथ-साथ महागठबंधन की पार्टियां राजद और कांग्रेस ने भी इस बंद को समर्थन दिया है
भारत बंद का बिहार में दिखा असर pic.twitter.com/AYnzj6oHJm
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) September 27, 2021