19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar BEd CET 2020: बिहार में कल आयोजित होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जानें गाइडलाइन, रिजल्ट और काउंसलिंग से जुड़ी जानकारी…

Bihar BEd CET 2020 पटना: बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (सीइटी-बीएड) की तैयारी हो गयी है. यह परीक्षा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुमोदित परीक्षा तिथि 22 सितंबर (मंगलवार) को राज्य के 10 शहरों में आयोजित होगी. पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, आरा, छपरा, दरभंगा, मधेपुरा, मुंगेर व पूर्णिया में स्थित 278 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. पटना में 84 केंद्र बनाये गये हैं. कुल 1,22,331 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिसमें नियमित बीएड (द्विवर्षीया) के 1,16,130 छात्र, दूरस्थ शिक्षा से बीएड के 6,020 छात्र व शिक्षा शास्त्री के 181 छात्र सम्मिलित होंगे.

Bihar BEd CET 2020 पटना: बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (सीइटी-बीएड) की तैयारी हो गयी है. यह परीक्षा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुमोदित परीक्षा तिथि 22 सितंबर (मंगलवार) को राज्य के 10 शहरों में आयोजित होगी. पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, आरा, छपरा, दरभंगा, मधेपुरा, मुंगेर व पूर्णिया में स्थित 278 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. पटना में 84 केंद्र बनाये गये हैं. कुल 1,22,331 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिसमें नियमित बीएड (द्विवर्षीया) के 1,16,130 छात्र, दूरस्थ शिक्षा से बीएड के 6,020 छात्र व शिक्षा शास्त्री के 181 छात्र सम्मिलित होंगे.

इ-एडमिट कार्ड की दो प्रति लेकर जाना होगा

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इ-एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी कार्ड की दो प्रति में (छात्र प्रति व कार्यालय प्रति) सीइटी-बीइडी-2020 की वेबसाइट बिहार-सीइटीबीएड-एलएनएमयूडॉटइन से डाउनलोड कर सकते हैं. अब तक कुल 98,000 अभ्यर्थियों ने अपना इ-एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा मानव संसाधन विकास मंत्रालय व यूजीसी द्वारा कोविड-19 से सुरक्षा के आलोक में परीक्षा संचालन के लिए बने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेड्यूर का पालन करते हुए ली जायेगी.

दो घंटे पूर्व छात्रों को करनी है रिपोर्ट

संबंधित जिलाधिकारियों की ओर से प्रत्येक केंद्र पर पुलिस बल के साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट सह ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे. उड़नदस्ता दल अलग से निरीक्षण करेगा. राजभवन भी परीक्षा पर नजर रखेगी. परीक्षा 11:00 से अपराहन एक बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को दो घंटे पूर्व रिपोर्ट करनी है. प्रवेश द्वारा पर थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी. मानक तापक्रम से जिन परीक्षार्थियों के शरीर का तापक्रम अधिक होगा, उनकी परीक्षा अलग बैठा कर ली जायेगी. सभी परीक्षार्थियों को अपने साथ सैनिटाइजर का छोटा बोतल व मास्क पहन कर आना है. वीक्षकों व कर्मचारियों को भी मास्क पहनकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना है. केंद्राधीक्षकों की ओर से परीक्षा केंद्र का पूर्ण सैनिटाइजेशन यथा डेस्क, बेंच, कुर्सी, परीक्षा कार्य में लाये जाने वाले उपकरण आदि कराना है. आवश्यकतानुसार यथास्थान सैनिटाइजर का बोतल परीक्षा केंद्रों पर रखा रहेगा, जिसका उपयोग परीक्षार्थियों, पदाधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा किया जायेगा.

Also Read: Sarkari Naukri 2020: बिहार के विश्वविद्यालयों में निकलेगी बंपर वेकैंसी, 4638 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए भेजा गया प्रस्ताव…
30 सितंबर को रिजल्ट, ऑनलाइन काउंसेलिंग

परीक्षाफल का प्रकाशन 30 सितंबर को होगा. परीक्षाफल के प्रकाशन के बाद 3 अक्तूबर से 23 नवंबर तक ऑनलाइन काउंसेलिंग व सात से 18 दिसंबर तक स्पॉट काउंसेलिंग होगी. मेधा तथा आरक्षण के आधार पर परीक्षार्थियों के नामांकन के लिए कॉलेज आवंटित किये जायेंगे. सभी प्रक्रियाएं राज्य नोडल पदाधिकारी की ओर से व्यवस्थित डैश बोर्ड पर अद्यतन आंकड़ों के साथ उपलब्ध रहेगा, जिसे सहभागी विश्वविद्यालयों के नोडल पदाधिकारियों, सभी बीएड महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों व कुलाधिपति, सचिवालय के द्वारा देखा जा सकता है. इसके लिए लिंक प्रदान किया जायेगा. नामांकन की प्रक्रियाएं प्रस्तावित तिथि 18 दिसंबर तक पूरी हो जायेगी.

Published by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें