बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बुधवार से सभी हाईस्कूलों में मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन करने जा रही है. 20 जनवरी से शुरू हो रही यह प्रैक्टिकल परीक्षा 22 जनवरी तक चलेगी. जिसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं. आयोग के द्वारा सभी परीक्षार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षा अनिवार्य कर दी गई है.
20 से 22 जनवरी के बीच प्रदेश के सभी हाईस्कूलों में आयोजित की जाने वाली इन प्रायोगिक परीक्षा के लिए आयोग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. कोरोना को लेकर इसबार काफी सर्तकता बरती जाएगी. वहीं इस साल आयोजित होने वाली परीक्षाओं में काफी कुछ बदलाव नजर आने वाला है.
परीक्षार्थियों को एग्जाम देने घर से निकलने से पहले अपना मास्क जरुर साथ ले लेना चाहिए. प्रायोगिक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य रहेगा. वहीं स्कूल प्रबंधन मुख्य गेट पर ही सिनेटाइजर की व्यवस्था रखेगा. प्रवेश करने से पहले स्टूडेंट्स का हाथ सिनेटाइज कराया जाएगा. परीक्षा से पहले व बाद में सभी कक्षाओं समेत पूरे स्कूल परिसर को सिनेटाइज किया जाएगा. वहीं परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाएगा. जिसे लेकर आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दी है.
Also Read: जदयू में बेहतर प्रदर्शन वाले कैबिनेट में हो सकेंगे शामिल, लौट सकते हैं ये पुराने चेहरे
वहीं कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर भी आयोग गंभीर है. बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि इससे पहले बिहार में इंटर की प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं. जो हाल में ही संपन्न् हुई है. मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए समिति ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं.
बता दें कि परीक्षाएं दो सत्रों में चलेंगी. पहला सत्र सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक और दूसरा सत्र दोपहर 1.45 से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा. प्रायोगिक परीक्षाओं के बाद मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की जाएगी.
Posted By :Thakur Shaktilochan