16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board 10th Result : टॉप 10 के 41 विद्यार्थियों में मात्र 8 छात्राएं, …जानें कैसा रहा छात्रों का प्रदर्शन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दसवीं परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 80.59 प्रतिशत छात्र मैट्रिक परीक्षा में हुए सफल हुए हैं, दसवीं में रोहतास के हिमांशु राज ने इस साल टॉप किया है तो वहीं समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार बना सेकेंड टॉपर बने हैं.

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दसवीं परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 80.59 प्रतिशत छात्र मैट्रिक परीक्षा में हुए सफल हुए हैं, दसवीं में रोहतास के हिमांशु राज ने इस साल टॉप किया है तो वहीं समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार बना सेकेंड टॉपर बने हैं. टॉप 10 में शामिल 41 छात्रों में मात्र 8 छात्राएं शामिल है. वहीं टॉप तीन में इनमें टॉप 3 में एक छात्रा ने कब्जा जमाने में कामयाब हो रही.

बता दें कि इस बार हिमांशु राज ने कुल 481 यानी 96.20 फीसदी अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तो वहीं समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार 480 अंकों के साथ सेकेंड टॉपर बने हैं. इस बार तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स रहे हैं, जिनमें भोजपुर के शुभम कुमार, औरंगाबाद के राजवीर और अरवल की जूली कुमारी शामिल हैं. तीनों छात्रों के मार्क्स 478 हैं. चौथे स्थान पर भी तीन स्टूडेंट्स हैं- सन्नू कुमार (477), मुन्ना कुमार (477) और नवनीत कुमार (477). पांचवें स्थान पर रंजीत कुमार गुप्ता (476 मार्क्स) रहे हैं.

वहीं छठे स्थान पर सात छात्र हैं, इन सभी छात्रों के अंक 475 हैं. सातवें स्थान पर तीन छात्र हैं, जिनके अंक 474 हैं. आठवें स्थान पर 6 छात्र हैं, जिनके अंक 473 हैं. नौवें स्थान पर 6 छात्र हैं, जिनमें सभी के अंक 472 हैं. वहीं दसवें स्थान पर सबसे अधिक दस छात्र हैं जिनके अंक 471 हैं.बता दें कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 में टॉपर विद्यार्थियों का वेरिफिकेशन और इंटरव्यू संबंधित विषय के विशेषज्ञों द्वारा वीडियो कॉलिंग / वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये किया गया.

बता दें कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा में कुल 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि, 5,24,217 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और 2,75,402 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. वार्षिक परीक्षा में कुल 12,04,030 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें 6,13,485 छात्र और 5,90,545 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 80.59 फीसदी है.मालूम हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण देश में लगाये गये लॉकडाउन के कारण इस बार मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें