बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( BSEB) जल्द ही परीक्षा का परिणाम घोषित करने वाला है. 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं आयोग द्वारा रिजल्ट जारी करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 का परीक्षाफल शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा जारी किया जाएगा. रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं.
इस लिंक पर चेक करें रिजल्ट
ऐसे चेक करें रिजल्ट
-
स्टेप 1: सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in पर जाएं.
-
स्टेप 2: रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर ‘Bihar Board 12th Result 2023’ लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा, उसपर क्लिक करें.
-
स्टेप 3: स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
-
स्टेप 4: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे चेक करें.
-
स्टेप 5: छात्र आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकेंगे.
एसएमएस के जरिए रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट मोबाइल से एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है. छात्रों को एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए ‘BIHAR12’ टाइप कर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 56263 पर भेजना होगा.
पास होने के लिए 33 फीसदी अंक जरूरी
बिहार बोर्ड प्रत्येक 100 अंकों के लिए एक-एक पेपर कुल 500 अंक के आयोजित करता है. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2023 को उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को भाषा विषयों को छोड़कर प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे, जिनमें 30 प्रतिशत उत्तीर्ण अंक हैं.