बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा के तीनों संकायों का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार बिहार बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में 13.18 लाख परीक्षार्थी में शामिल हुए थे जिसमें 10 लाख परीक्षार्थी यानि 83.7 फीसदी छात्र – छात्राएं सफल हुए है. इंटर परीक्षा में इस बार भी गोपालगंज के विएम इंटर कॉलेज के छात्र ने सफलता प्राप्त की है. कॉलेज के छात्र शारिक ने 500 में से 465 अंक प्राप्त किया है. उन्हें पूरे बिहार में आर्ट्स संकाय में पांचवा स्थान प्राप्त किया है.
शारिक ने बताया टॉपर बनने का तरीका
गोपालगंज के विएम इंटर कॉलेज के छात्र सारिक के पिता शिक्षक हैं. शारिक की बहन ने भी इंटर की परीक्षा दी थी. शारिक की बहन साइस्ता परवीन को 500 में से 451 अंक हासिल हुए हैं. शारिक ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए टॉपर बनने का आसान तरीका बताया है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई थोड़ी करनी है पर उसे समझना ज्यादा है और फीर टॉपर बन जाना है.
बधाई का लगा तांता
शारिक के टॉप करने के बाद उसके घर में खुशी का माहौल है. उसके शिक्षक में सफलता पर खुशी जाहीर करते हुए सारिक को बधाई दी है. इसके साथ ही गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात ने भी सारिक को बधाई दी है. साथ ही सारिक की बहन साइस्ता परवीन को परीक्षा में अच्छे अंक मिले हैं. इसलिए घर में दोगुनी खुशी का माहौल बना हुआ है.
Also Read: Bihar Board 12th Topper List 2023 : यहां देखें साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स के टॉपर की लिस्ट
बिहार दिवस पर किए जाएंगे सम्मानित
गोपालगंज के डीएम ने बताया कि बिहार दिवस के मौके पर जिला प्रशासन बिहार बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को सम्मानित करेगा. वहीं काम नंबर आने वाले छात्रों को एसपी स्वर्ण प्रभात ने हा न होने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि छात्रों को जिस क्षेत्र में रुचि है, उसी में मेहनत करें सफलता जरूर हासिल होगी.