15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board 12th Result: एक से अधिक छात्र बने इंटर में टॉपर, जानें तीनों संकाय के टॉप-3 छात्रों के नंबर

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. गोपालगंज कॉलेज के संगम कुमार ने टॉप किया है. वहीं कुल 80.15 प्रतिशत परीक्षार्थी इस बार पास किये हैं. तीनों संकाय के टॉप-3 परीक्षार्थी को जानें...

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा (Bihar Board Inter Result) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को रिजल्ट जारी किया. गोपालगंज कॉलेज के संगम कुमार ने सबसे अधिक 482 नंबर हासिल कर टॉप किया है. संगम आर्टस के साथ ही पूरे प्रदेश के टॉपर बने हैं. उन्हें 96.4% मार्क्स मिले हैं. कॉमर्स में अंकित कुमार गुप्ता ने टॉप किया जबकि साइंस में सौरभ कुमार और अर्जुन कुमार ने टॉप किया.

विज्ञान संकाय के टॉप 3 छात्र

रैंक- नाम- रॉल नंबर- कॉलेज- नंबर- प्रतिशत

  • 1- सौरभ कुमार- 22010743- के.एल.एस कॉलेज, नवादा- 472- 94.4%

  • 1- अर्जुन कुमार- 22010064- प्लस टू अशोक हाईस्कूल, दाउदनगर औरंगाबाद- 472-94.4%

  • 2- राज रंजन- 22010279- एम एस कॉलेज, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण- 471- 94.2%

  • 3- सेजल कुमारी- 22010357- गया कॉलेज, गया- 470- 94%

आर्टस के टॉप 3

रैंक- नाम- रॉल नंबर- कॉलेज- नंबर- प्रतिशत

  • 1- संगम राज- 22030356- वी. एम.इंटर कॉलेज, गोपालगंज-482- 96.4%

  • 2- श्रेया कुमारी- 22030201- यू.डी.एम. गर्ल्स इंटर स्कूल, कटिहार- 471- 94.2%

  • 3- रीतिका रत्न- 22030076- गुरुकुल एसएस स्कूल, पटोरी, सिंहेश्वर-मधेपुरा-470-94%

Also Read: Bihar Board 12th Result: पटना के अंकित गुप्ता कॉमर्स टॉपर, ऐसे डाउनलोड करें रिजल्‍ट
कॉमर्स के टॉप 3

रैंक- नाम- रॉल नंबर- कॉलेज- नंबर- प्रतिशत

  • 1- अंकित कुमार गुप्ता- 22020317- बीडी कॉलेज, पटना- 473-94.6%

  • 2- विनित सिन्हा- 22020170- केएलएस कॉलेज नवादा- 472- 94.4%

  • 2- पीयूष कुमार- 22020449- कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्टस एंड साइंस पटना- 472- 94.4%

  • 3- मुस्कान सिंह- 22020208- गया कॉलेज,गया- 470-94%

  • 3- अंजली कुमारी- 22020003- धर्मदेव इंटर कॉलेज, गोपालगंज- 470-94%

कुल 80.15 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास

बिहार बोर्ड के तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स को मिलाकर 1062557 परीक्षार्थी पास हुए. जिनमें 528817 महिला व 533740 पुरुष शामिल हैं. कुल 80.15 प्रतिशत परीक्षार्थी इंटर परीक्षा 2022 में पास हुए हैं. जिनमें 82.39 प्रतिशत महिलाएं व 78.04 प्रतिशत पुरुष परीक्षार्थी शामिल हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड ने एक महीने के अंदर रिजल्ट जारी करके नया रिकॉर्ड बनाया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें