26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड ने चौथी बार इंटर का रिजल्ट मार्च में जारी कर बनाया रिकार्ड, आधुनिकतम तकनीक से बनाया कीर्तिमान

बिहार बोर्ड ने लगातार चौथी बार बारकोडेड कॉपियों के अंकों की प्रवृष्टि सीधे मूल्यांकन केंद्रों से सीधे कंप्यूटर के माध्यम से की गयी. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आधुनिकतम तकनीक के प्रयोग से बोर्ड को स्मार्ट बना दिया है.

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उच्च तकनीक एवं परीक्षा व्यवस्था के मामले में देश का सर्वश्रेष्ठ बोर्ड बन गया है. लगातार चौथी बार देश के किसी स्टेट बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट मार्च में जारी किया है. लगातार चौथी बार बारकोडेड कॉपियों के अंकों की प्रवृष्टि सीधे मूल्यांकन केंद्रों से सीधे कंप्यूटर के माध्यम से की गयी. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आधुनिकतम तकनीक के प्रयोग से बोर्ड को स्मार्ट बना दिया है. पूरी परीक्षा प्रणाली में व्यापक सुधार हुआ है. मल्टिपल कंप्यूटराइज्ड प्रपत्रों की स्कैनिंग कराकर डाटा तैयार कराया गया, जिसके चलते रिजल्ट प्रोसेसिंग काफी तेज गति से हुआ.

प्री प्रिंटेड कॉपी (बारकोड एवं लिथोकोड के साथ) का डिजाइन व नये कंप्यूटराइज्ड प्रपत्रों का डिजाइन किया गया था. कंप्यूटर के माध्यम से सभी उत्तरपुस्तिकाओं के बैग की कंप्यूटराइज्ड इंट्री करायी गयी थी. बिहार बोर्ड की आइटी टीम ने खुद अपने स्तर से सॉफ्टवेयर विकसित किया है. इस बार सभी विषयों के ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव दोनों में 100 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया गया था. स्टूडेंट्स को जीतने प्रश्नों का जवाब देना था उससे दोगुने प्रश्न उनसे विकल्प के रूप में पूछे गये थे.

आनंद किशोर ने तैयार किया है नया कंप्यूटर प्रपत्र

नये कंप्यूटर प्रपत्र को खुद बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने तैयार किया, जो स्वयं आइआइटी कानपुर के टॉपरों में रहे हैं. आधुनिक तकनीक एवं परीक्षा प्रणाली में सभी सुधारों एवं मॉर्डन टेक्नोलॉजी के आधार पर 13 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों का रिजल्ट मात्र 19 दिनों के अंदर प्रकाशित किया, जो पूरे देश में अपने आप में एक कीर्तिमान है. 26 फरवरी से इंटर कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ था. परीक्षाफल के संबंध में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बोर्ड रिजल्ट प्रोसेसिंग के लिए एक नया सॉफ्टवेयर है. इस बार रिजल्ट प्रोसेसिंग की गति पिछले सॉफ्टवेयर की तुलना में 16 गुणा अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें