24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड, परीक्षा समाप्त होने के 30 दिनों के अंदर ही जारी कर दिया इंटर का रिजल्ट

वर्ष 2021 में 21 दिनों व वर्ष 2020 में समिति द्वारा इंटरमीडिएट में मूल्यांकन प्रारंभ होने की तिथि से मात्र 25 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर पूरे देश में परीक्षा प्रकाशन के संबंध में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया था.

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने लगातार चौथे वर्षों में देश में सबसे पहले इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर नया रिकॉर्ड बनाया है. वर्ष 2019 में 30 मार्च, 2020 में 24 मार्च, 2021 में 26 मार्च व 2022 में 16 मार्च को रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया है. बोर्ड ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस वर्ष इंटरमीडिएट रिजल्ट न सिर्फ बिहार में बल्कि पूरे देश में रिकॉर्ड समय के अंदर सबसे पहले प्रकाशित किया गया, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी पदाधिकारियों, कर्मियों को धन्यवाद एवं बधाई दिया.

बिहार बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड

आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा कार्य से जुड़े समिति के पदाधिकारियों ए‌वं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देने के साथ-साथ पुरस्कृत भी किया जायेगा. 13 लाख से भी अधिक परीक्षार्थियों का रिजल्ट मूल्यांकन शुरू होने के बाद मात्र 18 दिनों के अंदर प्रकाशित किया गया, जो पूरे देश में अपने आप में एक कीर्तिमान है. एक से 14 फरवरी तक इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई थी. 26 फरवरी से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रारंभ हुआ.

करीब 70 लाख कॉपियों एवं लगभग 70 लाख ओएमआर शीट की जांच करते हुए रिकॉर्ड 19 दिनों के अंदर इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का परीक्षाफल घोषित कर दिया. वर्ष 2021 में 21 दिनों व वर्ष 2020 में समिति द्वारा इंटरमीडिएट में मूल्यांकन प्रारंभ होने की तिथि से मात्र 25 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर पूरे देश में परीक्षा प्रकाशन के संबंध में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया था.

Also Read: बिहार बोर्ड ने चौथी बार इंटर का रिजल्ट मार्च में जारी कर बनाया रिकार्ड, आधुनिकतम तकनीक से बनाया कीर्तिमान
परीक्षा समाप्त होने के 30 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया

बिहार बोर्ड तीनों स्ट्रीम के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के नतीजे जारी किये हैं. इस बार बिहार बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे परीक्षा खत्म होने के केवल 30 दिनों के अंदर जारी कर नया रिकॉर्ड कायम किया है. इससे पहले 2021 में परीक्षा के 41 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया. हालांकि इंटर वार्षिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट परीक्षा समाप्त होने के केवल 40 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया गया था. 2019 में परीक्षा समाप्त होने के 44 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया गया था. रिजल्ट मार्च महीने में ही जारी किये गये थे. इस बार बिहार बोर्ड की परीक्षा एक से 14 फरवरी तक आयोजित की गयी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें