बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को इंटर वार्षिक परीक्षा-2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस बार इंटर परीक्षा में 83.70% विद्यार्थी पास हुए हैं, जो पिछले साल से 3.55% अधिक है. वर्ष 2022 में 80.15% विद्यार्थी पास हुए थे. पांच सालों की तुलना में इस बार का रिजल्ट प्रतिशत बेहतर रहा. तीनों संकायों में लड़कियां टॉपर रही है. पिछले साल की तरह इस बार भी लड़कों की तुलना में लड़कियों का पास प्रतिशत अधिक रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 85.50 व लड़कों का पास प्रतिशत 82.01 रहा. साइंस में आर लाल कॉलेज खगड़िया की आयुषी नंदन ने 474 अंक (94.8%) प्राप्त कर बिहार में टॉप किया है. कला संकाय में उच्च माध्यमिक विद्यालय वायसी पूर्णिया की मोहद्दिसा ने 475 अंक (95%) प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही है. वहीं, कॉमर्स में एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की सौम्या शर्मा व रजनीश कुमार पाठक 475 अंक (95%) के साथ संयुक्त रूप में पहले स्थान पर रहे हैं.
शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने मंगलवार को रिजल्ट जारी किया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में रिजल्ट जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर उपस्थित रहे. इस दौरान शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि लड़कों की तुलना में लड़कियां अधिक पास हुई हैं. यह बिहार के लिए सकारात्मक संकेत हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि महागठबंधन व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साइकिल ,पोशाक और दूसरी योजनाओं का असर साफ दिखाई दे रहा है. बेटियां लगातार बेहतर कर रही है.
पिछले साल से इस बार रिजल्ट सात दिन लेट से जारी किया गया. 2022 में इंटर का रिजल्ट मूल्यांकन शुरू होने के 19 दिनों में जारी कर दिया गया था. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बिहार ने सिर्फ मूल्यांकन शुरू होने के 26 दिनों में रिजल्ट जारी इतिहास रचा है. वहीं, परीक्षा समाप्त होने के 38 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिया. उन्होंने बताया कि लगातार पांच साल से बिहार बोर्ड ने पूरे देश में सबसे पहले इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर के माध्यम से रिजल्ट प्रोसेसिंग की गयी.
तीनों संकायों कला, कॉमर्स और विज्ञान में टॉप-6 में कुल 30 विद्यार्थी रहे, जिनमें 20 लड़कियां हैं. कला में टॉप-6 में आठ विद्यार्थी हैं, जिनमें दाे-दो विद्यार्थी पांचवें व छठे रैंक पर रहे. कॉमर्स में टॉप-5 में 12 विद्यार्थी रहे, जिनमें दो विद्यार्थी पहले, तीन विद्यार्थी दूसरे, तीसरे स्थान पर दो, चौथे, पांचवें स्थान पर दो-दो व छठे स्थान पर एक विद्यार्थी शामिल हैं. साइंस संकाय में टॉप-5 में नौ बच्चे रहे. इनमें सेकेंड रैंक पर दो, पांचवें रैंक पर तीन विद्यार्थी हैं
बोर्ड ने कहा परीक्षार्थी रिजल्ट http://interbseb.com/ या http://results.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं.
-
कुल परीक्षार्थी : 6,68526
-
सफल परीक्षार्थी : 5,53,150
-
फर्स्ट डिविजन : 1,80,979
-
सेकेंड डिविजन : 2,86,859
-
थर्ड डिविजन : 85,312
-
कुल परीक्षार्थी : 5,86,532
-
सफल परीक्षार्थी : 4,92,300
-
फर्स्ट डिविजन : 3,01,627
-
सेकेंड डिविजन : 1,87,223
-
थर्ड डिविजन : 3,450
-
कुल परीक्षार्थी : 49,155
-
सफल परीक्षार्थी : 46,180
-
फर्स्ट डिविजन : 30,475
-
सेकेंड डिविजन : 12,795
-
थर्ड डिविजन : 2,730
-
कुल परीक्षार्थी : 373
-
सफल परीक्षार्थी : 318
-
फर्स्ट डिविजन : 141
-
सेकेंड डिविजन : 166
-
थर्ड डिविजन : 11
पहली बार बिहार बोर्ड ने इंटर 2023 आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के टॉप फाइव के स्थान पर टॉप-6 का लिस्ट जारी किया है. बोर्ड द्वारा जारी सभी टॉपर को बिहार बोर्ड सम्मानित करेगा. प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को एक लाख रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल इ बुक रीडर, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल इ बुक रीडर, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल इ बुक रीडर दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त इंटर तीनों संकायों में चौथे से छठे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 15 हजार रुपये एवं एक-एक लैपटॉप प्रदान किया जायेगा.
-
परीक्षा में 13,04,586 परीक्षार्थी शामिल हुए
-
छात्र : 6,73,023
-
छात्राएं :6,31,563
-
कुल पास: 83.70
-
लड़कियों : 85.50
-
लड़कों : 82.01
-
2023 में पास प्रतिशत: 83.70
-
2022 में पास प्रतिशत : 80.15
-
2021 में पास प्रतिशत : 78.04
-
2020 में पास प्रतिशत: 80.44
-
2019 में पास प्रतिशत 79.76
-
प्रथम श्रेणी से सफल: 5,13,222
-
द्वितीय श्रेणी से सफल:4,87,223
-
तृतीय श्रेणी से सफल:91,503
-
सफलता का प्रतिशत: 83.70
Also Read: Bihar Board 12th Topper : इंटर आर्ट्स के टॉपर मो. शारिक ने बताया टॉपर बनने का फार्मूला
-
विज्ञान संकाय
-
कुल परीक्षार्थी:5,86,532
-
कुल छात्र: 3,85,677
-
कुल छात्राएं:2,00,855
-
प्रथम श्रेणी से सफल : 3,01,627
-
द्वितीय श्रेणी से सफल : 1,87,223
-
तृतीय श्रेणी से सफल : 3,450
-
कुल सफल स्टूडेंट्स : 4,92,300
-
सफलता प्रतिशत : 83.93%
-
कला संकाय:
-
कुल परीक्षार्थी:6,68,526
-
कुल छात्र:2,55.037
-
कुल छात्राएं: 4,13,489
-
प्रथम श्रेणी से सफल : 1,80,979
-
द्वितीय श्रेणी से सफल : 2,86,859
-
तृतीय श्रेणी से सफल : 85,312
-
कुल सफल स्टूडेंट्स : 5,53,150
-
सफलता प्रतिशत : 82.74%
-
कॉमर्स संकाय:
-
कुल परीक्षार्थी:49,155
-
कुल छात्र:32,082
-
कुल छात्राएं:17,073
-
प्रथम श्रेणी से सफल :30,475
-
द्वितीय श्रेणी से सफल :12,975
-
तृतीय श्रेणी से सफल : 2730
-
कुल सफल स्टूडेंट्स : 46,180
-
सफलता प्रतिशत : 93.95%