बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का पेपर पहले ही दिन लीक होने की बात सामने आने लगी है. सोशल मीडिया पर कुछ प्रश्न परीक्षा शुरू होने से पहले ही वायरल होने की बात कही जा रही है. वहीं दावा किया जा रहा है कि एक सीरीज के 16 प्रश्न हूबहू वही पाए गये हैं जो वायरल हुए थे. इस मामले को मोतिहारी जिला प्रशासन ने सही बताया है वहीं इसकी जांच भी अब शुरू कर दी गयी है. जानिये क्या है पूरा मामला..
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी है, जो 24 फरवरी तक चलेगी. बोर्ड ने इसके लिए 38 जिलों में 1,525 केंद्र बनाये. इस परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं पहले दिन आज पहली पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न-पत्र लीक होने की बात हवा में तेजी से उड़ी. जिसके बाद तरह-तरह की बातें चर्चे का विषय बन गयी. लेकिन इसे तबतक आधारहीन ही समझा जा सकता था जबतक ऑरिजनल प्रश्न-पत्र से मिलान नहीं हो जाए.
प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद जब वायरल प्रश्न-पत्र से ऑरिजनल प्रश्न-पत्र का मिलान किया गया तो सबके होश उड़ गये. बताया जा रहा है कि 16 प्रश्न ठीक वहीं वायरल हुए थे जो ऑरिजनल पेपर में भी पूछे गये थे. मोतिहारी के सदर एसडीओ ने इसकी पुष्टि भी की है. उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजकर 53 मिनट पर वायरल प्रश्व सामने आ गये थे. इनका मिलान जब ऑरिजनल प्रश्न-पत्र से किया गया तो जे सीरीज (J- Series)के सेट से 16 प्रश्न मैच कर गये. मामले की जांच के लिए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने टीम का भी गठन किया है.
सदर एसडीओ ने बताया कि इसकी जांच करायी जाएगी कि जो प्रश्न-पत्र वायरल हुआ उसकी शुरुआत कहां से हुई. बताया कि इसे वीडियो रिकॉर्डिंग व निगरानी में सेंटर तक लाया जाता है.लेकिन इसकी जांच की जाएगी, ये काफी गंभीर मामला है.
नोट: प्रभात खबर किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है. वायरल प्रश्न व अधिकारी के बयान को ही आधार मानकर जानकारी सामने रखी गयी है.