लाइव अपडेट
डॉक्टर दंपति व 6 इंजीनियरों को शराब के साथ दबोचा गया
कंकड़बाग के होटलों में छापेमारी कर डॉक्टर दंपति व 6 इंजीनियरों को शराब के साथ पुलिस ने धरा है.पुलिस ने जिन 6 लड़कों को गिरफ्तार किया है उनमें-
-रोहित कुमार- हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर
-अनिल -नई दिल्ली
-वीनित जायसवाल- कलकत्ता
-आनंद मंडल- कलकत्ता
-कंचन- नई दिल्ली
-विकास कुमार - मुंबई में इंजीनियर का काम करते हैं.
कंकड़बाग में पुलिस की रेड
कंकड़बाग में पुलिस ने बीएसएनएल के एक कर्मी के घर में भी छापा मारा है. शराब के बोतल के साथ कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. पटना पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर ये रेड मारा है. वहीं कंकड़बाग थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब देर शाम पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी.
पटना में ताबड़तोड़ छापेमारी
शराबबंदी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कड़े रुख के बाद पटना पुलिस ने शराब के धंधेबाजों और दारू पीने वालों को दबोचने की कार्रवाई तेज कर दी है. शुक्रवार देर शाम ताबड़तोड़ छापेमारी और गिरफ्तारी के बाद शनिवार को भी राजधानी में रेड मारी गई. स्लम एरिया और कंकड़बाग के होटलों में छापा मारा गया और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
विक्रमशिला एक्सप्रेस में बच्चे का जन्म, नहीं बच सकी नवजात की जान
दिल्ली से भागलपुर आ रही विक्रमशिला एक्सप्रेस में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. हालांकि नवजात की जान नहीं बच सकी.
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा-2022 का जारी किया शेड्यूल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा-2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है. मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी और 24 फरवरी को समाप्त हो जायेगी, जबकि इंटर की परीक्षा एक फरवरी से शुरू होगी और 14 फरवरी को समाप्त हो जायेगी. इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 से 20 जनवरी के बीच होंगी. वहीं, मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 से 22 जनवरी के बीच होंगी.
हर्ष फायरिंग में कैमरामैन की मौत
बिहार में हर्ष फायरिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.रोहतास जिले में एक तिलक समारोह के दौरान जश्न में फायरिंग की गई. लेकिन गोली समारोह में फोटो खींच रहे कैमरामेन को लग गई. गोली लगते ही समारोह स्थल पर हड़कंप मच गया. घटना का शिकार बने कैमरामेन की मौत हो गयी.
लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) का स्थापना दिवस समारोह 28 नवंबर को
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा आगामी 28 नवंबर को पटना के बापू सभागार में पार्टी का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की अध्यक्षता में बैठक की गई.
बागमती नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत
मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गयी. हादसे का शिकार हुए तीन बच्चों में दो आपस में सगे भाई थे. मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के शिवराहा वासुदेव गांव का है. तीनों मृतक बच्चों की उम्र 7 से 9 वर्ष के बीच है. तीनों बच्चे क्रिकेट खेलने गये थे और हादसे का शिकार बन गये.
उबलते दूध में गिरने से मासूम की मौत
गोपालगंज में उबलते दूध में गिरने से मासूम की मौत हो गयी. जख्मी हालत में मासूम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था.
मुजफ्फरपुर: क्रिकेट खेलने के दौरान तीन बच्चे नदी में डूबे
मुजफ्फरपुर में नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. हादसे के शिकार तीन बच्चों में दो सगे भाई बताए जा रहे हैं. नदी किनारे क्रिकेट खेलने के दौरान ये हादसा हुआ है.
सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में दो दिनों पहले हथियार से लैश बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व प्रखंड प्रमुख सह युवा राजद के जिलाध्यक्ष भूप नारायण यादव के छोटे भाई रंजीत कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इलाज के दौरान शुक्रवार को जख्मी रंजीत की मौत हो गयी. जिसके विरोध में आज शनिवार को सड़क जाम करके प्रदर्शन किया गया.
बेगूसराय में पुलिस की कार्रवाई
बेगूसराय में एक अपराधी के घर से पुलिस ने 3 पिस्टल बरामद किया है. कुख्यात महेश सहनी मौके से भागने में सफल रहा.
औरंगाबाद में सड़क पर जली कार
औरंगाबाद में सड़क पर चलती हुई कार में अचानक आग पकड़ने से हड़कंप मच गया. कार में दुल्हा और दुल्हन सवार थे. पेट्रोल पंप पर तेल लेने के बाद लौट रही कार से अचानक धुंआ निकलने लगा. सभी लोगों को आनन-फानन में बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया. कार धू-धू कर जल गया.
तिलक समारोह में फोटोग्राफर को लगी गोली, मौत
रोहतास: तिलक समारोह में एक फोटोग्राफर को गोली लग गई. फोटो खींच रहे रवि हर्ष फायरिंग में गोली का शिकार हो गया. मौके पर उसकी मौत हो गई.
नालंदा में जदयू के पंचायत अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
सिलाव थाना क्षेत्र के हलिमचक गांव के पास शुक्रवार की शाम बाइक से अपने गांव चंदौरा लौट रहे शैलेंद्र कुमार उर्फ मानो को अपराधियों ने गोली मार दी
औरंगाबाद में गैंगरेप: परिजनों का हंगामा
औरंगाबाद में एक महिला से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई. परिजनों और ग्रामीणों ने विरोध में प्रदर्शन किया है.
खगड़िया: चाय दुकान पर बैठे युवक को गोली मारी
पैसे के लेनदेन के विवाद में खगड़िया में एक छात्र को गोली मार दी गई है. गंभीर हालत में युवक को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिला के परबत्ता थाना अंतर्गत मरैया ओपी क्षेत्र स्थित मरैया हाई स्कूल के पास की है जहां चाय दुकान पर बैठे युवक को गोली मारी गई.
सीवान में जमीन विवाद में झड़प
सीवान में जमीन के विवाद में दो गुटों में झड़प हो गयी. इस विवाद में कुल 18 लोग जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरा में डीजे को लेकर पुलिस-पब्लिक झड़प
आरा में डीजे चलाने को लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हो गयी. पुलिस ने डीजे चलाने से मना किया तो लोगों ने पुलिस को ही निशाने पर ले लिया.
बेगूसराय में शराबबंदी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी
बेगूसराय में शराबबंदी को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. दो अलग अलग मामलों में एक महिला ने अपने पति की ही शिकायत की और शराबी पति को पुलिस से पकड़वा दिया. वहीं पुलिस ने एक अलग मामले में छापेमारी कर गोदाम से 307 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है.
बेगूसराय: संदिग्ध गतिविधि के आरोप में बंधक बनाया
बेगूसराय: लाखो के धबौली गांव में ग्रामीणों ने कुछ संदिग्ध लोगों को बंधक बना लिया. बंधक बनाए लोग किसी निजी शिक्षा संस्थान के बताये जा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चों से अटपटे सवाल पूछे जा रहे थे.
सहरसा: सिगरेट पीने के विवाद में हत्या
सहरसा के सदर थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक की हत्या चाकू मारकर कर दी गई. बताया जा रहा है कि सिगरेट पीने को लेकर दो लोगों की बहस हुई और इसी क्रम में चाकू मारा गया है. लोग सड़कों पर उतरकर हंगामा कर रहे हैं.
बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 20 जनवरी से
बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी से 22 जनवरी के बीच करने जा रहा है. बोर्ड ने प्रैक्टिकल की तिथि का भी ऐलान कर दिया है. इंटर और मैट्रिक की परीक्षाओं की तिथियां सामने आ गई हैं.
बिहार बोर्ड- मैट्रिक परीक्षा की तिथि
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा की तिथि का भी ऐलान कर दिया है. 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच मैट्रिक की परीक्षा ली जाएगी.
बिहार बोर्ड: इंटर परीक्षा की तिथि
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान कर दिया है. इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी से 14 फरवरी तक ली जाएगी. पहले दिन गणित और हिंदी की परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा होगी.
सुपौल में जख्मी रंजीत की मौत, हंगामा
बिहार के कई जिलों में शनिवार का दिन हंगामा से भरा रहा है. सुपौल में रंजीत के ऊपर किये हमले के बाद अब उसकी मौत हो गयी है. लोगों ने विरोध में सड़क जाम किया है. अपराधियों को पकड़ने की मांग की जा रही है.