15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News LIVE: पटना में मिले कोरोना के 11 नये मामले, बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार

Bihar Breaking News LIVE: जदयू के राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रसाद का निधन हो गया. वहीं मुजफ्फरपुर ब्लास्ट मामले में फैक्ट्री मालिक समेत 7 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. ब्रेकिंग खबरों को पढ़ें prabhatkhabar.com पर

लाइव अपडेट

पटना में मिले कोरोना के 11 नये मामले, तीन बच्चे भी संक्रमित

बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि अभी आंकड़ा डरानेवाला नहीं है, लेकिन सचेत रहने की जरुरत है. पिछले 24 घंटे में पटना में 11 नये संक्रमित मिले हैं जिनमें तीन बच्चे हैं.

चुनाव में बवाल

खगड़िया के सदर प्रखंड के प्रमुख चुनाव में बवाल हुआ है. उम्मीदवार काजल कुमारी और संगम कुमारी के समर्थकों में भिड़ंत हुई है. काफी देर बाद पुलिस ने मामला का शांत कराया.

फरवरी में ही मिलेगा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 

पटना. बिहार शिक्षा विभाग ने एलान कर दिया है कि फरवरी में ही नियुक्ति पत्र मिलेगा. प्रमाणपत्रों की जांच के बाद होगी बहाली. जांच तेज करने के लिए DPO और DEO के लिए चिट्ठी जारी कर दी गयी है.

किराना कारोबारी से 15 लाख की लूट

सुपौल- किराना कारोबारी से 15 लाख की लूट हुई है. बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. बैंक जाने के दौरान अपराधियों ने कारोबारी से राघोपुर के गनपतगंज हाई स्कूल के पास लूटपात की.

जदयू प्रदेश अध्यक्ष का फेसबुक हैक

पटना. बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष का फेसबुक आइडी हैक हो गया. उमेश सिंह कुशवाहा का पेज हैक किया. उमेश कुशवाहा ने फॉलोवर को अलर्ट किया.

पटना में सड़क हादसा, तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

पटना के पालीगंज में रानी तलाब के पास एनएच-139 पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी है. 2 घाायलों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है.

सड़क हदसे में एक की मौत

समस्तीपुर के विशनपुर मोरदीवा इलाके में ट्रक और ऑटो में टक्कर हादसे में 10 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

शिवहर- नवाब हाईस्कूल,बेलसंड के परिसर में तीन दिवसीय जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. विधायक संजय गुप्ता और डीडीसी विनोद दुहन ने उद्घाटन किया.

मनोज झा ने धर्मेद्र प्रधान को लिखा खत

पटना. राजद सांसद मनोज झा ने शिक्षामंत्री धमेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है. देश के साढ़े 5 लाख शिक्षा प्रेरकों के मनादेय भुगतान को लेकर चिट्ठी श्री झा ने शिक्षामंत्री को पत्र लिखा है. बिहार के 19000 शिक्षक प्रेरक हैं, जिन्हें मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है.

बिहारशरीफ-पटना रोड जाम

नालंदा- सड़क हादसे में बच्चे की मौत से आक्रोशित महिलाएं सड़क पर बैठ गयी हैं. इस कारण बिहारशरीफ-पटना रोड पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी है.

एम्बुलेंस घोटाला मामले में प्राथमिकी दर्ज

सीवान-एम्बुलेंस घोटाला मामले में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडये के आदेश पर नगर थाना में बिक्रेता अंशु पर मामला दर्ज किया गया है. कोविड काल के दौरान मामला सामने आया था.

15 से 18 साल उम्र के किशोर-किशोरियों को कोरोना वैक्सीन का डोज

बिहार में अब 15 से 18 साल उम्र के किशोर-किशोरियों को कोरोना वैक्सीन का डोज देने की तैयारी शुरू हो गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उम्र के किशोरों को टीका देने की घोषणा कर दी है. जिसके बाद अब बिहार में इसे लेकर तैयारी तेज हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग केंद्र से गाइडलाइन का इंतजार कर रहा है साथ ही अब बच्चों के आंकड़े भी तैयार किये जा रहे हैं.

मांझी के भोज में हंगामा

जीतन राम मांझी के आवास पर आयोजित भोज में आज बवाल मच गया जब फोटो सेशन के चक्कर में लोग एक दूसरे पर गिरने लगे. कुछ लोगों ने भोज का विरोध भी किया लेकिन उन्हें भगा दिया गया.

15 से 18 साल उम्र तक वैक्सीनेशन

बिहार में 15 से 18 साल उम्र तक के किशारों को अब कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी चल रही है. केंद्र से गाइडलाइन सामने आते ही बिहार में इसकी शुरुआत हो जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है.

शराबबंदी पर बोले सीएम नीतीश कुमार

समाज सुधार अभियान के तहत आज सीएम नीतीश सासाराम पहुंचे. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने जहरीली शराब मामले को भी छेड़ा. कहा कि शराब पीना समाज के लिए हानिकारक है. शराब पीने वालों को बिहार आने से सीएम ने मना किया.

भाजपा कार्यालय का घेराव

अपनी मांगों को लेकर पटना में 14 दिनों से धरना दे रहे वार्ड सचिवों का समूह आज प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यालय पहुंच गया. बड़ी संख्या में पहुंचे वार्ड सचिव अपने मानदेय को लेकर सरकार के प्रतिनिधि से मिलने की मांग करते रहे.

खगड़िया में जाप का प्रदर्शन

खगड़िया में जन अधिकार पार्टी ने कई मागों को लेकर प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकरियों ने NH-31 सड़क को जाम कर दिया है और जाप कार्यकर्ता टायर जलाकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. खगड़िया-महेशखूंट राष्ट्रीय मार्ग पर वाहनों का परिचालन बाधित है.बता दें कि बिहार को विशेष दर्जा देने समेत कई अन्य मागों को लेकर प्रदर्शन किया गया है.

सासाराम में समाज सुधार अभियान कार्यक्रम

सीएम नीतीश कुमार सासाराम में हैं. आयुक्त संजय अग्रवाल ने सीएम का स्वागत किया. न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री मंगल पांडेय और अशोक चौधरी के साथ कई विभागों के अधिकारी मौजूद हैं.

फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम से सीएम का आज संबोधन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत अपने पूर्व में तय कार्यक्रम के तहत सासाराम पहुंच चुके हैं. चंपारण से नीतीश कुमार के द्वारा शुरू की गई ये यात्रा गोपालगंज होते हुए अब तीसरे पड़ाव यानी सासाराम पहुंच चुकी है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरे सासाराम में अलर्ट जारी है. फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम से सीएम का आज संबोधन होगा. सभास्थल पर मुख्यमंत्री जीविका दीदियों से संवाद करेंगे. जीविका दीदियां यहां सीएम को अलग-अलग पांच विषयों पर अपने अनुभवों व किये जा रहे कार्यों से अवगत कराएंगी.

वार्ड सचिवों ने BJP कार्यालय पर प्रदर्शन

पटना: वार्ड सचिवों ने BJP कार्यालय पर प्रदर्शन किया है. कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर पटना में जमे पंचायत वार्ड सचिवों के द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची है.

सासाराम के लिए निकले नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत सासाराम की यात्रा पर हैं. सीएम आज सासाराम में जनसभा को संबोधित करेंगे.

गया जंक्शन पर ट्रेन में लगी आग

बिहार के गया जंक्शन पर ट्रेन में अचानक आग लग गयी. जंक्शन पर खड़ी ट्रेन की बोगी आग में जली है. अचानक आग की लपटें उठने के बाद हड़कंप मच गया. दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.

मुजफ्फरपुर ब्लास्ट मामले में बड़ी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर के बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अंशुल स्नैक्स एंड बेवरेज कंपनी की फैक्ट्री में रविवार की सुबह बॉयलर बिस्फोट मामले में फैक्ट्री मालिक समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी है. पीएम मोदी और बिहार सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले की जांच करने का निर्देश दिये है.

जदयू सांसद महेंद्र प्रसाद का निधन

जनता दल युनाइटेड (JDU) के राज्यसभा सांसद किंग महेंद्र उर्फ महेंद्र प्रसाद का निधन हो गया. दिल्‍ली के अपोलो अस्‍पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. लंबे समय से बीमार चल रहे महेंद्र प्रसाद रविवार देर रात जिंदगी की जंग हार गये. दो दवा कंपनियों के मालिक रहे महेंद्र प्रसाद के निधन पर सियासी गलियारे और औद्योगिक जगत में शोक की लहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें