पटना : बेऊर थाना अंतर्गत हरनीचक मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक अनिसाबाद शाखा में 22 जून को 52.38 लाख रुपये लूटकांड का 11 दिन के भीतर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना अमन शुक्ला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लूटी हुई रकम के 33 लाख 13 हजार रुपये भी बरामद कर लिये गये हैं. घटना में इस्तेमाल की गयी दो मोटरसाइकिल और पांच अवैध असलहा भी बरामद कर लिया गया है. पकड़े गये बदमाशों में कुछ का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है, जबकि कुछ ने अपराध की दुनिया में नया कदम रखा है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने इसकी जानकारी दी.
लूटकांड का मास्टर माइंड अमन शुक्ला उर्फ सत्यम उर्फ अमित कुमार है. वह मूल रूप से नालंदा जिले के मलमा थाना क्षेत्र के सरमेरा गांव का निवासी है. वह वर्तमान में जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है. अमन इंग्लिश के टीचर के साथ ही बैंक से सटे अनिसाबाद मोड़ पर मिनिंग इंस्टीट्यूट नाम से एक कोचिंग चलाता है. वह रिटायर दारोगा का बेटा है.
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बदमाश बैंक लूट के पैसों जक्कनपुर बैंक कॉलोनी में अमन के मकान में रखे हैं. पैसों का बंटवारा करने के लिए मुख्य आरोपित के घर सभी लुटेरे आ गये हैं और किसी अन्य साथी का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस टीम आरोपित के घर दावा बोल दिया और छापेमारी कर पांचों आरोपितों को धर दबोचा. मौके पर कमरे से 33 लाख 13 हजार रुपये, लूट के रुपये से खरीदे गये एक लाख की शराब, एक सोने की चेन व माला, पांच देशी पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस, घटना में इस्तेमाल की गयी तीन मोटरसाइकिल, बैग व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है.
छापेमारी में मुख्य आरोपित के साथ बैंक लूटकांड में शामिल रामकृष्णा नगर थाना स्थित आर्दश कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाले हरिनारायण, पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित किराये के मकान में रहने वाले सोनेलाल, बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के दुजरा चक का रहने वाला गणेश कुमार उर्फ ननकी व गर्दनीबाग प्रफुल्ल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, एक अन्य आरोपित फरार चल रहा है. गिरफ्तार आरोपित गणेश को छोड़ बाकी सभी अपराधी बिहार के अलग-अलग जिलों के मूल निवासी हैं.
गिरफ्तार अपराधियों में अधिकांश का शहर में आधा दर्जन थानों में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. सोनेलाल व प्रफुल्ल ने 24 फरवरी 2020 को कंकड़बाग थाना क्षेत्र सांई मंदिर से सटे फस्ट क्राइ डॉट कॉम किड्स दुकान में ढाई लाख रुपये नकद व डेढ़ लाख रुपये के गहने लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था. किड्स दुकान के मालिक विपिन कुमार के गले से छीने गये सोने की रुद्राक्ष का माला व चेन को पहन दोनों अपराधी आज तक घूमते आये हैं. इसको पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं, इसके अलावा 2015 में एसकेपुरी स्थित जानकी निवास में गैस एजेंसी के मालिक के यहां डकैती, बुद्धा कॉलोनी में शराब तस्करी, गर्दनीबाग में लूट, श्रीकृष्णा पुरी में चोरी आदि कई मामलों में संलिप्त रह चुके हैं.
बता दें कि 22 जून को पीएनबी अनिसाबाद शाखा में हुई इस डकैती में हथियारबंद लुटेरों ने बैंक से 52 लाख 38 हजार रुपये लूटा था. इनमें 52 लाख 33 हजार 500 रुपये बैंक के जबकि 4600 रुपये बेऊर के ही एक ग्राहक कारोबारी नीतेश कुमार के थे. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश अलग-अलग बाइक पर सवार होकर भाग गये. बैंक में हुई डकैती की घटना को गंभीरता से लेते हुए आइजी रेंज संजय सिंह ने एसआइटी गठित की. इसकी जिम्मेदारी उन्होंने सिटी एसपी वेस्ट अशोक मिश्रा को दी थी.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya