पटना . राज्य का आम बजट सोमवार को विधानमंडल में पेश होने जा रहा है. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पहली बार बजट पेश करेंगे.
विधानसभा की दूसरी पाली में बजट पेश होगा. बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा फोकस होगा. कोरोना काल को देखते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई नयी योजनाओं का जिक्र किया जा सकता है.
यह बजट कई मायने में बेहद खास होगा. तमाम चुनौतियों के बाद भी इस बात की पूरी संभावना है कि नये वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट आकार चालू वित्तीय वर्ष के बजट आकार यानी दो लाख 11 हजार करोड़ के आसपास ही होगा.
टैक्स संग्रह के दबाव को देखते हुए इसमें थोड़ी-बहुत बढ़ोतरी की ही संभावना जतायी जा रही है. इसमें योजना मद का आकार गैर योजना मद के आकार से थोड़ा ज्यादा होगा.
नये बजट में सात निश्चय पार्ट-2, आत्मनिर्भर बिहार समेत अन्य योजनाओं पर सबसे ज्यादा रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा नये बजट का राजकोषीय घाटा मानक के अनुरूप तीन प्रतिशत के अंदर ही रहेगी.
Posted by Ashish Jha