24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Budget 2022: बिहार के हर जिला मुख्यालय में बनेगा शवदाह गृह, जानें मोक्षधाम योजना के बारे में…

बिहार सरकार ने सोमवार को वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया. इस बजट में सरकार ने मोक्षधाम योजना के तहत जिला मुख्यालयों में शवदाह गृह के निर्माण की भी बात की. जानिये क्या है इसमें सरकार का प्लान...

  • 8175 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च होगा. इनमें से 4035.10 करोड़ रुपये स्कीम मद में खर्च किये जायेंगे.

  • मोक्षधाम योजना के तहत प्रथम चरण में जिला मुख्यालयों में शवदाह गृह का निर्माण

  • वृद्धजनों के आश्रय स्थल के लिए सभी 38 जिला मुख्यालयों में वृद्धाश्रम की स्थापना व संचालन की कार्रवाई

  • 142 नगर निकायों में से अब तक 103 नगर निकायों में सम्राट अशोक भवन के निर्माण की योजना स्वीकृत

  • जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जल संरक्षण के लिए चलायी जा रही 15,151 योजनाएं पूरी

सभी जिला मुख्यालय में शवदाह गृह बनेगा

बिहार सरकार ने अपना बजट सोमवार को पेश किया. इस बजट को छह सूत्रों में पिरोया गया है. जिसपर सरकार काम करेगी. नीतीश सरकार 2022-23 में नगर विकास विभाग 8175.94 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च करेगी. इनमें से 4035.10 करोड़ रुपये स्कीम मद में खर्च किये जायेंगे. सभी जिला मुख्यालय में शवदाह गृह बनवाया जायेगा.

17,28,203 घरों में नल का जल उपलब्ध कराया

मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना के तहत सभी नगर निकायों के कुल 3398 वार्डों में 17,28,203 घरों में नल का जल उपलब्ध करा दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शहरी नाली गली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत 3359 वार्डों में 21952 योजनाएं पूरी की हैं. ‘शौचालय निर्माण घर का सम्मान’ निश्चय योजना के तहत 3,84,111 व्यक्तिगत शौचालय बनाये गये, जबकि 2156 इकाइयां निर्माणाधीन हैं.

Also Read: Bihar Budget 2022: बिहार का बजट किन मायनों में महत्वपूर्ण, आसानी से समझिये आपके लिए इसमें क्या है खास…
सामुदायिक शौचालय का निर्माण 

इसी प्रकार 20476 सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूरा किया जबकि 1365 निर्माणाधीन हैं. 118 नगर निकायों में कचरे से कंपोस्ट तैयार किया जा रहा है. 24 पुराने नगर निकायों को ओडीएफ प्लस घोषित किया गया है. 118 पुराने निकायों को ओडीएफ प्लस की श्रेणी में लाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. स्मार्ट सिटी योजना के तहत पटना में 317.07 करोड़ रुपये से नौ योजनाओं का काम चल रहा है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें