21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार उपचुनाव: कांग्रेस की मौजूदगी से मुकाबला हुआ दिलचस्प, राजद और जदयू के कद्दावर नेता कर रहे कैंपेन

बिहार में उपचुनाव की तैयारी सभी दलों ने तेज कर दी है. दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में इस बार कांग्रेस के अलग मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

तीस अक्तूबर को राज्य के तारापुर ओर कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जीत के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत लगा दी है. दोनों सीटों पर कांग्रेस की मौजूदगी ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान में पिछले तीन चुनावों में जदयू यहां से काफी मतों के अंतर से जीतता रहा है. कुशेश्वरस्थान के लिए जदयू ने तीन दर्जन से अधिक नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी हैं.

नीतीश कुमार की चुनावी सभा

कुशेश्वरस्थान में मंत्री, सांसद,विधायक और पूर्व सांसद व विधायक कैंपेन कर रहे हैं. स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 25 और 26 अक्तूबर को चुनावी सभा को संबोधित कर सकते हैं. स्थानीय स्तर पर इसकी तैयारी की जा रही है. 27 अक्तूबर को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. इसी प्रकार तारापुर के लिए भी जदयू ने दर्जनों नेताओं की टीम बना कर उन्हें कैंप करने को कहा है. राजद ने भी दोनों सीटों पर विधायकों के अलावा पूर्व प्रत्याशियों की भी पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में जनसंपर्क के लिए ड्यूटी लगायी है.

कांग्रेस ने युवा ब्रिगेड को आगे किया

कांग्रेस ने युवा ब्रिगेड को आगे किया है. कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी के साथ-साथ सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए स्थानीय नेताओं को भी प्रचार के लिए जवाबदेही सौंपी गयी है. कुशेशवरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी और बिरौल प्रखंड की 32 पंचायतों में सिमटे कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में 2020 और 2015 के पहले 2005 में भी शशिभूषण हजारी ने चुनाव जीता था. हालांकि, 2005 के चुनाव में वो भाजपा के उम्मीदवार थे.

Also Read: बिहार पंचायत चुनाव: योजनाओं में भागीदारी मिली तो बढ़ गये प्रत्याशी, हर पद पर तीन से अधिक दावेदार
एनडीए के उम्मीदवार को भाजपा पूरी तरह सपोर्ट कर रही

एनडीए के उम्मीदवार को भाजपा पूरी तरह सपोर्ट कर रही है. भाजपा ने प्रभारी नियुक्त किया है. सभी प्रमुख नेताओं का तारापुर और कुशेश्वरस्थान में दौरा होगा. हम खुद भी दोनों जगहों पर एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार को जायेंगे.

डाॅ संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा

तारापुर सीट

चुनाव- जीते- वोट- हारे- वोट

2020 – मेवालाल चौधरी (जदयू )- 64468- दिव्या प्रकाश (राजद)- 57243

2015- मेवालाल चौधरी (जदयू)- 66411- शकुनी चौधरी (हम)- 55464

2010- नीता चौधरी (जदयू )- 44582- शकुनी चौधरी (राजद)- 30704

कुशेश्वरस्थान सीट

चुनाव- जीते- वोट- हारे- वोट

-2020- शशिभूषण हजारी( जदयू )- 53982- डाॅ अशोक कुमार ( कांग्रेस)- 46758

-2015- शशिभूषण हजारी( जदयू )- 50062- मृणाल पासवान ( लोजपा )- 30212

-2010- शशिभूषण हजारी( भाजपा )- 28576- रामचंद्र पासवान ( जदयू )- 23064

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें