9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Caste Based Survey: बिहार में 92 साल बाद जातियों की खुली गांठ, सामने आये जातिवार ये आंकड़े…

Bihar Caste Based Survey राज्य के अंदर निवास करने वाली 215 जातियों की आबादी कितनी है. लेकिन अभी आर्थिक और सामाजिक स्थितियों की रिपोर्ट आनी बाकी है. सरकार का दावा है कि जाति गणना के आंकड़े उस समुदाय के लिए योजनाएं बनाने में मददगार होंगे.

Also Read: Bihar Caste Survey: बिहार में किस जाति की कितनी आबादी, देखें पूरी सूची

लंबे समय से जाति गणना को लेकर हो रही बात आज एक कदम आगे बढ़ गयी. राज्य सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट से खुलासा होता है कि राज्य के अंदर निवास करने वाली 215 जातियों की आबादी कितनी है. आर्थिक और सामाजिक स्थितियों की रिपोर्ट आनी बाकी है. सरकार का दावा है कि जाति गणना के आंकड़े उस समुदाय के लिए योजनाएं बनाने में मददगार होंगे. दूसरी ओर विपक्ष की पार्टियां जातियों की संख्या से इतर उनके आर्थिक-सामाजिक उत्थान की दिशा में ठोस पहल की मांग जोर दे रही हैं.

Undefined
Bihar caste based survey: बिहार में 92 साल बाद जातियों की खुली गांठ, सामने आये जातिवार ये आंकड़े... 2

वर्ष 2011 मे हुई जनगणना की तुलना मे इस बार की जातीय गणना की रिपोर्ट के अनुसार हिंदुओ और मुसलमानो की संख्या मे इजाफा हुआ है. सिख, ईसाई और जैन धर्मावलंबियो की संख्या मे कमी हुई है. बौद्ध और अन्य धर्म मानने वालो की संख्या भी बढ़ी है. कोई भी धर्म नही मानने वाले अब 2146 बच गये है. हिंदुओ की संख्या दो करोड़ 11 लाख बढ़ी है. वही, मुसलमानो की संख्या मे 55 लाख 92 हजार 016 की वृद्ध हुई है. 54 हजार ईसाई धर्मावलंबी घट गये है. सिख धर्मावलंबियो की संख्या 9 हजार घट गयी है. 6391 जैन धर्मावलंबी कम हो गये है. बौद्ध धर्मावलंबियो की संख्या साढ़ 85 हजार बढ गयी है. अन्य धर्म को मानने वालो की संख्या लगभग एक लाख 53 हजार बढ़ी है. किसी भी धर्म को नही मानने वालो की संख्या लगभग ढाई लाख घट गयी है. वर्ष 2011 मे बिहार की आबादी 104099452 थी. जातीय गणना मे कुल आबादी 130725310 हो गयी है. लगभग 21 साल मे बिहार की आबादी 26625858 (दो करोड़ 66 लाख 25 हजार 850) बढ गयी है.

Also Read: Bihar caste Survey : 190 जातियां ऐसी जिनकी आबादी एक प्रतिशत से कम, कायस्थ का सबसे बुरा हाल हिंदुओ की संख्या में इजाफा, एक फीसदी मुसलमान भी बढ़े

वर्ष 2011 मे हिंदुओ की कुल आबादी 86078686 थी. यह कुल आबादी का 82.68 फीसदी था. इस साल जातीय गणना मे हिंदुओ की आबादी 107192958 हो गयी है. यह कुल आबादी का 81.9986 फीसदी है. वर्ष 2011 की जनगणना की अपेक्षा हिंदुओ की आबादी 21114272 (दो करोड़ 11 लाख 14 हजार 272) बढ़ी है. वर्ष 2011 मे इस्लाम धर्मावलंबियो की आबादी 17557809 थी. उस समय यह कुल आबादी का 16.86 प्रतिशत था. जातीय गणना मे अब इनकी आबादी 23149925 हो गयी है. यह कुल आबादी का 17.7088 प्रतिशत है. बिहार मे मुस्लिमो की आबादी 5592116 (55 लाख 92 हजार 116) बढ गयी है.

Also Read: Bihar Caste Census: जाति गणना पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई आज, राज्य सरकार रखेगी अपनी दलील 23778 से घट कर 14753 हुई सिखो की संख्या

वर्ष 2011 मे ईसाई धर्मावलंबियो की संख्या 129247 थी. यह कुल आबादी का 0.124 प्रतिशत हिस्सा था. जातीय गणना मे ईसाई की आबादी 75238 रह गयी है, जो 0.0576 प्रतिशत है. ईसाई की संख्या 54009 घट गयी है. वर्ष 2011 मे सिख धर्मावलंबियो की संख्या 23779 थी. यह संख्या कुल आबादी का 0.0228 प्रतिशत थी. इस जाति गणना मे सिख धर्मावलंबियो की संख्या 14753 रह गयी है. यह कुल आबादी का 0.0113 प्रतिशत है. जातीय गणना मे 9026 सिख घट गये है. इस गणना मे जैन धर्मावलंबियो की संख्या 12523 है. यह कुल आबादी का 0.0096 प्रतिशत है. वर्ष 2011 की जनगणना मे जैन धर्म मानने वालो की संख्या 18914 थी.

Also Read: Bihar Weather: हथिया नक्षत्र के शुरू होते ही IMD ने 72 घंटे का जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में होगी बारिश बिहार मे बढ़ गयी लिंगानुपात दर

1000 पुरूषों पर महिलाओ की संख्या बढकर 953 हो गयी है, जनगणना 2011 के आधार पर बिहार मे लिंगानुपात दर प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओ की संख्या 918 ही थी. इस तरह देखे तो पिछले 12 साल मे लिंगानुपात मे 35 महिलाएं बढ़ी है.यह खुलासा जाति गणना की रिपोर्ट मे हुआ है. इस गणना मे राज्य मे लिंगानुपात दर प्रति 1000 पुरुषों पर 953 पायी गयी है. इस गणना मे राज्य मे पुरूषों की कुल संख्या 6.41 करोड और महिलाओ की कुल संख्या 6.11 करोड है.

Also Read: Caste Based Survey: बिहार में पहली बार 215 जातियां की सामने आयी हिस्सेदारी, इनकी आबादी एक फीसदी से भी कम कोई भी धर्म नही मानने वालो की घटी है संख्या

वर्ष 2011 मे अन्य धर्म की श्रेणी मे कुल संख्या 13437 थी. यह कुल आबादी का 0.0129 थी. इस जातीय गणना मे अब इनकी संख्या 166566 है. यह कुल आबादी का 0.1247 प्रतिशत है. अन्य धर्म की श्रेणी मे शामिल लोगो की संख्या 153129 बढ गयी है. वही, कोई भी धर्म नही मानने वालों की संख्या 2146 है. यह कुल आबादी का 0.0016 प्रतिशत है. वर्ष 2011 की जनगणना मे इनकी संख्या 252127 थी, जो 0.2421 प्रतिशत थी. इस तरह इनकी संख्या घटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें