20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: राजनाथ सिंह के पास ऐसा क्या राज है कि राहुल गांधी किसी को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे? बिहार चुनाव में आक्रामक हुए रक्षामंत्री

Bihar Election 2020: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को रक्षा मंत्री ने मुजफ्फरपुर की एक चुनावी जनसभा में राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है.

Bihar Election 2020: तीन चरणों में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं, इसके साथ ही अब सभी की निगाहें तीसरे चरण पर हैं. वहीं 7 नवबंर को होने वाले तीसरे चरण के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को रक्षा मंत्री ने मुजफ्फरपुर की एक चुनावी जनसभा में राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है.

मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत-चीन सीमा तनाव पर राहुल गांधी जो मन आता है बोलते हैं, कहते हैं चीन ने आकर भारत की ज़मीन पर कब्जा कर लिया. कांग्रेस नेता पर हमला करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं खुलासा नहीं करना चाहता क्या हुआ है 1962 से लेकर-2013 तक…खुलासा कर दूंगा तो लोगों के सामने राहुल गांधी चेहरा दिखाना मुश्किल हो जाएगा.

Also Read: Bihar Chunav 2020: आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का प्लान तैयार, अपने मिशन के बारे में PM ने दी जानकारी

वहीं पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को इस बात को समझ लेना चाहिए कि पूरा PoK भारत का था और आज भी हम PoK को भारत का मानते हैं और आगे भी PoK भारत का ही रहेगा। ये हमारी संसद का प्रस्ताव है. बता दें कि तीन चरणों में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं. अब 76 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान के साथ ही यह चरण भी पूरा होगा. इसके बाद 10 नवंबर को मतगणना के बाद चुनावी नतीजे जारी किए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें