24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव: कैंसर के बावजूद ड्यूटी पर पहुंचा पुलिस का जवान, पूरा कराया मतदान

Bihar Assembly Elections 2020 : औराई थाने में दरोगा के पद पर तैनात शमीम खान ऐसे कर्मवीर हैं, जो कैंसर होने के बावजूद चुनावी ड्यूटी कर अपने फर्ज को बखूबी अंजाम दिया.

Bihar Assembly Elections 2020 : चुनाव में ड्यूटी लगने पर अधिकांश सरकारी कर्मचारी घर में किसी परिजन को गंभीर बीमारी या कुछ बहाना बताकर ड्यूटी कटवाने के भरसक प्रयास करते हैं, पर कुछ ऐसे भी कर्मवीर हैं चाहे कैसी भी समस्या हो पर अपना फर्ज निभाना नहीं भूलते हैं. औराई थाने में दरोगा के पद पर तैनात शमीम खान ऐसे कर्मवीर हैं, जो कैंसर होने के बावजूद चुनावी ड्यूटी कर अपने फर्ज को बखूबी अंजाम दिया.

बता दें कि औराई थाने में दरोगा के पद पर तैनात शमीम खान कैंसर से जूझ रहे हैं. सासाराम से रहने वाले शमीम खान औराई में परिवार के साथ रहते हैं. वह 2 वर्ष औराई थाने में तैनात हैं. शमीम खान का पटना के कैंसर रोग संस्थान में इलाज चल रहा है. हांलाकि चुनाव से पहले उन्होंने छुट्टी के लिए आवेदन दिया था लेकिन ड्यूटी लगाने पर शमीम खान ने अपने फर्ज को बखूबी निभाया.

Also Read: बिहार चुनाव: RJD उम्मीदवार पर होगी कार्रवाई, पार्टी का चुनाव चिन्ह लगाकर पहुंचे थे पोलिंग बूथ

फिलहाल बिहार चुनाव के तीसरे चरण में 78 सीटों पर वोटिंग जारी है और मतदाताओं का उत्साह बरकरार है. इस चरण में कुल 1204 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 110 महिला शामिल हैं. वहीं चुनाव में तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक 54 फीसदी मतदान हुआ है.

Also Read: बिहार चुनाव 2020 : चिराग का आरोप, JDU के नेता तीसरे चरण के मतदान में भी BJP के प्रत्याशियों संग कर रहे भीतरघात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें