26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : तो इस वजह से बिहार में NDA के खिलाफ चुनाव लड़े थे चिराग पासवान? लोजपा के इस बड़े नेता ने किया खुलासा

Bihar Chunav Latest Update : बिहार चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा एनडीए से अलग होकर लड़ी थी, जिससे एनडीए के कई घटक दलों को काफी नुकसान हुआ. हालांकि इस चुनाव में पार्टी को बड़ी सफलता नहीँ मिली. अब चिराग पासवान के जदयू भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

Bihar News : बिहार चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा एनडीए से अलग होकर लड़ी थी, जिससे एनडीए के कई घटक दलों को काफी नुकसान हुआ. हालांकि इस चुनाव में पार्टी को बड़ी सफलता नहीँ मिली. अब चिराग पासवान (Chiarg Paswan) के जदयू (JDU) भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

लोजपा के पूर्व विधायक राजू तिवारी ने जदयू महासचिव केसी त्यागी को पत्र लिखा है. राजू तिवारी ने अपने पत्र मेंं कहा, ‘ नीतीश कुमार के ज़्यादा सीट पर लड़ने के ज़िद के कारण एनडीए (NDA) का बिहार में बुरा प्रदर्शन रहा.’ तिवारी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार चिराग पासवान (Chirag Paswan) को बीमार पिता के इलाज में फँसे देख जदयू के लिए 122 और लोजपा को मात्र 15 सीट देना चाहते थे. उन्होंने कहा कि राजद के साथ मात्र 101 सीट पर लड़ने वाले नीतीश ने कैसे ली 122 सीट यह लालच का प्रतीक है.

लोजपा के सुझाव को किया गया दरकिनार- लोजपा बिहार ससंदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने पत्र में आरोप लगाया है कि लोजपा के ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ को घोषणापत्र में शामिल नहीं किया गया. चिराग पासवान के इस विजन को दरकिनार किया गया, जिससे लोजपा के समर्थक आहत हुए.

नीतीश के कारण मांझी और सहनी को हुआ नुकसान- राजू तिवारी ने चिट्ठी में बड़ा दावा किया है. तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार के कारण हम पार्टी के जीतनराम मांझी और वीआईपी के मुकेश सहनी को नुकसान हुआ. बता दें कि दोनों दलों को इस चुनाव में चार-चार सीटें मिली थी.

चुनाव में अलग होकर लड़ी थी लोजपा- बताते चलें कि बिहार चुनाव में लोजपा अलग होकर चुनाव लड़ी थी. इस चुनाव में पार्टी ने करीब 145 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, हालांकि सिर्फ एक सीटों पर सफलता मिली. लोजपा के राजकुमार सिंह मटिहानी से चुनाव लड़े थे.

Also Read: Bihar News: ‘विरोध प्रदर्शन किया तो सरकारी नौकरी नहीं’, बिहार सरकार के इस आदेश पर सियासी तूफान, पढ़ें किसने क्या कहा

चिराग के आमंत्रण पर हुआ था घमासान- बता दें कि बिहार में बीते दिनों एनडीए संसदीय दल की बैठक में चिराग पासवान को न्यौता देने पर घमासान शुरू हुआ था. हालांकि चिराग पासवान खुद स्वास्थ्य कारणों से बैठक में शामिल नहीं हुए थे.

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें