19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: 14 फरवरी से फिर लगेगा सीएम नीतीश का जनता दरबार, समाज सुधार अभियान 22 फरवरी से होगा शुरू

कोरोना की लहर धीमी होने के बाद अब 14 फरवरी से सीएम नीतीश कुमार का जनता दरबार और 22 फरवरी से समाज सुधार अभियान फिर एकबार शुरू होगा. कोविड नियमों का पालन करते हुए ये कार्यक्रम होंगे.

कोरोना गाइडलाइन को शिथिल किये जाने के बाद एक बार फिर से जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम शुरू होगा. 01, अणे मार्ग में 14 फरवरी को दूसरे सोमवार से इसे शुरू किया जायेगा. तीसरे सोमवार 21 फरवरी को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसमें पूर्व की तरह दोनों टीका प्राप्त लोगों को ही प्रवेश दिया जायेगा.

पूर्व के कार्यक्रम के तहत दूसरे और तीसरे सोमवार को निर्धारत विभागों की सुनवाई की जायेगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री का समाज सुधार अभियान भी 22 फरवरी से शुरू हो जायेगा. उस दिन भागलपुर में समाज सुधार अभियान के तहत सभा होगी. इसमें भागलपुर और बांका जिलों की जीविका दीदियों से मुख्यमंत्री सीधे संवाद करेंगे.

23 फरवरी को सीएम की सभा जमुई में होगी. इसमें जमुई, लखीसराय, मुंगेर और शेखपुरा जिलाें की जीविका दीदियां शामिल होंगी. 26 फरवरी को बेगूसराय में बेगूसराय और खगड़िया जिले की दीदियों से सीएम संवाद करेंगे. इसके साथ ही शराबबंदी और दहेजमुक्त विवाह और बाल विवाह समेत सात बिंदुओं पर संबंधित जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा भी करेंगे. इससे संबंधित आदेश कैबिनेट विभाग ने जारी कर दिया है.

Also Read: पटना -बख्तियारपुर नेशनल हाइवे: बिहार सरकार और NHAI आमने-सामने, अदालत में सड़क को लेकर फंसा पेंच

गौरतलब है कि चार जनवरी को औरंगाबाद में मगध प्रमंडल के जिलों के साथ सभा और समीक्षा के बाद कोरोना की तीसरी लहर के संक्रमण के कारण समाज सुधार अभियान को स्थगित कर दिया गया था. वहीं, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम को भी स्थगित करने का निर्णय लिया गया था.

समाज सुधार अभियान

तिथि सभा जुड़ने वाले जिले

-22 फरवरी -भागलपुर, भागलपुर और बांका

-23 फरवरी- जमुई जमुई, शेखपुरा, मुंगेर और लखीसराय

-26 फरवरी – बेगूसराय, बेगूसराय और खगड़िया

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें