राज्य में जनवरी से कॉलेज कैंपस गुलजार हो जायेंगे. चार जनवरी से छात्रों के क्लास सोशल डिस्टैंसिंग, प्रॉपर सैनिटाइजेशन शुरू हो जायेंगे. हर छात्र व शिक्षक के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. विश्वविद्यालयों ने इसकी तैयारी कर ली है. विश्वविद्यालयों से मिली जानकारी के अनुसार सोशल डिस्टैंसिंग के लिए यूजीसी व सरकार के गाइडलाइन को फॉलो किया जायेगा, जिसके तहत एक ही शिक्षक के क्लास के लिए संभव है दो सत्रों में क्लास हों. एक क्लास में 20 से 25 छात्र ही बैठेंगे. इसी तरह साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन आदि का पूरा ध्यान न रखा जायेगा.
मिली जानकारी के अनुसार अब तक सरकार के द्वारा कोई नोटिफिकेशन विवि प्रशासन को नहीं मिला है. जैसा निर्देश सरकार जारी करेगी. विवि प्रशासन उसे मानेगी. हालांकि यूजीसी के पूर्व में जारी गाइडलाइन को फिलहाल आधार बनाने की तैयारी है. यूजीसी के नियमानुसार अलग-अलग सेशन में छात्रों का क्लास चलाया जा सकता है. इसके अतिरिक्त ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन क्लास भी साथ-साथ जारी रखा जा सकता है.
पटना विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो एनके झा ने बताया कि अब जब सबकुछ खुल चुका है. कैंपस खोलने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया जाना चाहिए. यह जरूरी था.उन्होंने कहा कि जनवरी में विंटर वेकेशन के बाद जैसे ही कॉलेज व विवि खुलेगा वैसे ही इस संबंध में बैठक बुलाकर निर्णय लिया जायेगा. फिलहाल विवि प्रशासन सरकार के गाइडलाइन का इंतजार कर रही है. लेकिन पूर्व के सरकार व यूजीसी के द्वारा जारी गाइडलाइन के साथ कैंपस को खोलने की तैयारी है. जैसा गाइडलाइन आयेगा वैसा इंतजाम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी ऑनलाइन क्लास होते रहे हैं, इसलिए छात्रों के सिलेबस पर बहुत प्रभाव नहीं पड़ा है. कॉलेज खुलने से उसमें और रफ्तार आयेगी.
Also Read: छात्राओं को परिचित भी करते हैं ऑनलाइन ब्लैकमेल, लोक-लाज से छेड़छाड़ के 90% मामले नहीं होते रजिस्टर
मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कर्नल कामेश कुमार ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ क्लास होंगे. अगर छात्र अधिक हुए तो एक ही शिक्षक के क्लास के लिए जरूरी होने पर दो सत्रों में क्लास होंगे. एक क्लास में 20-25 छात्र ही बैठेंगे. एक बेंच पर सिर्फ दो छात्र बैठेंगे. दोनों के बीच कम से कम तीन से चार फिट की दूरी होगी. शिक्षकों से भी छात्रों की इतनी दूरी होगी. क्लास को प्रॉपर सैनिटाइज कराया जायेगा. इसके अतिरिक्त सरकार के द्वारा जो भी गाइडलाइन जारी की जायेगी. वह किया जायेगा. इसी प्रकार अन्य विवि व कॉलेज भी इसी तरह की तैयारी कर रहे हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan