राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना पॉजिटिव(Bihar Corona Cases) के नये मामले पाये गये हैं. राज्य में शनिवार को कुल 836 नये मामले पाये गये हैं. कोरोना को लेकर राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 63982 सैंपलों की जांच की गयी है. प्रतिदिन की तरह पटना जिला में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 359 नये केस पाये गये हैं.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को पटना जिला में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 359 नये केस पाये गये. पटना के बाद सर्वाधिक 80 नये कोरोना पॉजिटिव सीवान जिले में पाये गये हैं. इसके अलावा गया जिला में 42, मुजफ्फरपुर जिला में कोरोना के 30 नये मामले पाये गये हैं तो भागलपुर में 29 नये केस पाये गये हैं. राज्य में जहानाबाद व कटिहार जिला में 21- 21,सहरसा में 18, बेगूसराय जिला में 16, पूर्णिया व रोहतास में 17-17, मुंगेर में 16, सारण में 15, नवादा में 14, जमुई में 11, समस्तीपुर व कैमूर में 10-10 पॉजिटिव पाये गये हैं.
कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत राज्य में शनिवार को कुल एक लाख 71 हजार 459 लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया. इसमें एक लाख 62 हजार 862 लोगों को पहला डोज और 8597 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 34 लाख 18 हजार 227 लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया जा चुका है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना के नये संक्रमण को लेकर शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार- विमर्श किया. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में अधिक से अधिक टेस्टिंग करें. साथ ही टीकाकरण की संख्या को और बढाएं. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक आयोजनों को कुछ दिनों के लिए स्थगित रखा जाये.
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के लिए तैयार किये गये अस्पतालों में पूरी तैयारी रखने का भी निर्देश दिया. 01, अणे मार्ग पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से लोगों को नुकसान नहीं पहुंचे, इसके लिए अलर्ट और एक्टिव रहना होगा. उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के प्रति सभी सजग रहें, कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें और मास्क का प्रयोग करें.
Posted By: Thakur Shaktilochan