16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी समारोह में 150 लोगों की एंट्री,‘बैंड, बाजा, बारात’ के साथ जश्न की इजाजत भी मिली

Bihar Corona Guidelines: बिहार में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए 3 दिसंबर तक खास निर्देश जारी किए थे. इसी बीच रविवार को पटना जिला प्रशासन ने 150 लोगों को शादी समारोह में आने की इजाजत दी है. पहले 100 लोगों को शादी समारोह में आने की इजाजत मिली थी. वहीं श्राद्धकर्म में 25 लोग ही उपस्थित हो सकेंगे.

Bihar Corona Guidelines: बिहार में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए 3 दिसंबर तक खास निर्देश जारी किए थे. राज्य के छह जिले (पटना, बेगूसराय, जमुई, वैशाली, पश्चिमी चंपारण और सारण) में विशेष एहतियात बरतने की हिदायत दी गई थी. इसी बीच रविवार को पटना जिला प्रशासन ने 150 लोगों को शादी समारोह में आने की इजाजत दी है. पहले 100 लोगों को शादी समारोह में आने की इजाजत मिली थी. वहीं श्राद्धकर्म में 25 लोग ही उपस्थित हो सकेंगे. समारोह स्थल को संक्रमण मुक्त रखना होगा.

Also Read: Bihar News : कभी पार्टी के दिग्गज नेताओं को दरकिनार कर Nitish Kumar ने बनाया था उपेंद्र कुशवाहा को नेता प्रतिपक्ष, क्या इस बार मंत्रिमंडल में करेंगे शामिल?
बैंड, बाजा और डीजे पर लगी रोक हटी

शादी समारोह में मेहमानों की संख्या 100 से 150 करने के साथ ही बैंड-बाजा पर लगी रोक भी हटा ली गई है. यह फैसला रविवार को प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. फैसले के बाद गाइडलाइंस को सभी संबंधित पदाधिकारियों को भेज दिया गया है. इसके पहले शादी समारोह, श्राद्धकर्म और कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सरकार ने खास गाइडलाइंस जारी किए थे. इसके तहत सड़कों पर बैंड, बाजा, डीजे के साथ ही बारातियों के जुलूस पर पाबंदी लगाने के निर्देश जारी किए गए थे.

Also Read: BJP उम्मीदवार के खिलाफ रामविलास की पत्नी Reena Paswan ठोकेंगी ताल? जानें सुशील मोदी को चित करने का क्या है महागठबंधन Formula
इन गाइडलाइंस को फॉलो करना जरूरी

शादी समारोह और श्राद्धकर्म के लिए पहले से जारी गाइडलाइंस को फॉलो करना जरूरी किया गया है. समारोह में थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, सैनेटाइज की व्यवस्था करनी होगी. सार्वजनिक जगहों को भी सैनेटाइज करने को कहा गया है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर व्यवस्था अपनानी होगी. लोगों को मास्क लगाने की खास हिदायत भी दी गई है. इसके अलावा कार्तिक पूर्णिमा को देखते हुए सरकार ने खास दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. राज्य सरकार की सारी कोशिश कोरोना संकट पर नियंत्रण पाने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें