आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की टीम ने पटना के इंद्रपुरी रोड नंबर 10 से ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी करने वाले हर्ष राज सहित नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है. ये एक ऑक्सीजन सिलिंडर को एक लाख 10 हजार से अधिक दाम पर बेचे रहे थे. इसकी सूचना अमेरिका से एक एनआरआइ ने इओयू को भेजी. इसके बाद इओयू के डीएसपी भास्कर रंजन व रजनीश कुमार की टीम ने ग्राहक बन कर जाल बिछाया और कालाबाजारी करने वालों को दो जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर, एक कार, दो बाइक और एक इ-रिक्शे के साथ सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
इओयू के अनुसार हर्ष राज मूल रूप से मोतिहारी का रहने वाला है. इसके साथ राजीव नगर के 19 वर्षीय गौरी शंकर, पटेल नगर के 19 वर्षीय रवि कुमार और शास्त्रीनगर के 21 वर्षीय राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया. बाद में उनकी निशानदेही पर 23 वर्षीय संजय कुमार, पत्रकार नगर के 31 वर्षीय शिबु कुमार, पत्रकारनगर थाने के संजय गांधी नगर रोड नंबर सात के 23 वर्षीय प्रेम राज, मोकामा के 32 वर्षीय चंदन कुमार और मीठापुर के 35 वर्षीय संजीव कुमार को इओयू की टीम ने गिरफ्तार लिया.
गौरीशंकर व रवि मूल रूप से बाढ़ और नवादा के रहने वाले हैं. संजय कुमार जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाने के गोपालपुर और संजीव औरंगाबाद के दाऊदनगर थाने के शमशेर नगर का मूल निवासी है. उनकी निशानदेही पर दो अन्य जगहों पर भी इओयू की टीम छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तारी के बाद इओयू की टीम ने हर्ष राज के घर पर तालाश ली. उससे पूछताछ की गयी तो पता चला कि शास्त्रीनगर व एक अन्य जगह से भी ऑक्सीजन सिलिंडर की डिलीवरी की जा रही है. इओयू ने हर्ष राज के बैंक खाते को देखा तो पता चला कि सिर्फ छह दिनों में विभिन्न जगहों से इसके खाते में नौ लाख रुपये भेजे गये हैं. इसके बाद इस संबंध में राजीव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दरअसल, पांच दिन पहले अमेरिका से एक एनआरआइ ने इओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान को व्हाट्सएप पर मैसेज किया था कि पटना के इंद्रपुरी में ऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है.
सूचना देने वाले ने बताया कि बीते दिनों उनके एक संबंधी को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी तो इन लोगों से संपर्क हुआ. उन्होंने ऑक्सीजन के एक सिलिंडर देने के बदले एक लाख 10 हजार रुपये की मांग की. इसके बाद आपात स्थिति में एनआरआइ के रिश्तेदारों ने पटेल नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के हर्ष राज के बैंक खाते में पैसा भेज दिया. इसके बाद मरीज के घर पर इन लोगों ने सिलिंडर पहुंचाया.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan