पटना एम्स में कोरोना संक्रमित पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी अचानक पहुंचे जिनका एम्स पटना में सिटी स्कैन कराया गया. हालांकि चिकित्सकों ने पूर्व सीएम मांझी को एम्स में एडमिट होने की सलाह दी, लेकिन वह जरूरी जांच कराने के बाद वापस पटना एम्स से अपने सरकारी आवास लौट गये. पटना एम्स में शनिवार को तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 10 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.
एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में आशियाना नगर के 89 वर्षीय ओमकार प्रसाद, शिवहर की 54 वर्षीय गीता सिंह जबकि भागलपुर के 65 वर्षीय एनके झा की मौत हो गयी है. वहीं शनिवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 10 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. जिनमें मुजफ्फरपुर, पटना, सारण, सीवान, पूर्वी चंपारण, गया, बेगूसराय, पश्चिम चंपारण के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 11 लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
डॉ संजीव कुमार ने भी बताया कि कोरोना पॉजिटिव पूर्व सीएम और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी एम्स पटना में जांच कराने आये थे जिनका सिटी स्कैन कराया गया है. उन्हें एम्स में भर्ती होकर कोरोना का इलाज कराने की सलाह दी गयी थी लेकिन उन्होंने अपने घर पर ही होम आइसोलेशन में रहने की इच्छा जाहिर की और एम्स से वापस लौट गये.
एनएमसीएच में कोरोना संक्रमित पटना सिटी के वृद्ध की मौत हो गयी है. अस्पताल में बीते पांच दिसंबर को गंभीर स्थिति में भर्ती पटना सिटी के आलमगंज थाना के बिस्कोमान कॉलोनी निवासी 79 वर्षीय वृद्ध नागेश्वर प्रसाद की मौत शनिवार को उपचार के दौरान अस्पताल में हो गयी है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक मरीज को परिजनों ने गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया था. संक्रमित मरीज को अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया था. जहां उपचार के दौरान मौत हुई. अस्पताल में संक्रमित 201 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है.
Posted By: Thakur Shaktilochan