15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Corona Update: बिहार के सभी जिलों के कोरोना आंकड़े आए 50 के नीचे, आधी फीसद के करीब हुआ राज्य का संक्रमण दर

बिहार में लंबे अरसे बाद शुक्रवार को सभी जिलों में नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 50 से कम रही. इनमें से 27 जिलों में तो 20 से कम नये केस पाये गये. हालांकि, दो दिन बाद राज्य के सभी जिलों में फिर से नये पॉजिटिव पाये गये. राजधानी पटना में सर्वाधिक 45 और गोपालगंज में 42 नये पॉजिटिव पाये गये. पिछले 24 घंटे में पूरे राज्य में कुल एक लाख 10 हजार 119 सैंपलों की जांच की गयी, जिनमें सिर्फ 566 पॉजिटिव पाये गये. इस तरह संक्रमण दर घट कर 0.51% रह गयी है.

बिहार में लंबे अरसे बाद शुक्रवार को सभी जिलों में नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 50 से कम रही. इनमें से 27 जिलों में तो 20 से कम नये केस पाये गये. हालांकि, दो दिन बाद राज्य के सभी जिलों में फिर से नये पॉजिटिव पाये गये. राजधानी पटना में सर्वाधिक 45 और गोपालगंज में 42 नये पॉजिटिव पाये गये. पिछले 24 घंटे में पूरे राज्य में कुल एक लाख 10 हजार 119 सैंपलों की जांच की गयी, जिनमें सिर्फ 566 पॉजिटिव पाये गये. इस तरह संक्रमण दर घट कर 0.51% रह गयी है.

जिन जिलों में 20 से कम नये पॉजिटिव पाये गये, उनमें बेगूसराय में 20,वैशाली में 18, मधेपुरा में 17, किशनगंज में 15, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी व सहरसा में 12-12, सीवान में 11, लखीसराय में 10, नालंदा में नौ, शिवहर, नवादा व गया में आठ-आठ, भागलपुर सात, मधुबनी, रोहतास व शेखपुरा में छह-छह,कैमूर, औरंगाबाद व पश्चिम चंपारण में पांच-पांच नये कोरोना मरीज मिले.

बांका व खगड़िया में चार-चार, अरवल, भोजपुर व जमुई में तीन-तीन, जहानाबाद में दो और बक्सर में एक नया केस मिला. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 37, पूर्णिया में 33, समस्तीपुर व शेखपुरा में 31-31 अररिया व दरभंगा में 26-26, मुंगेर में 25, और सुपौल में 24 और कटिहार में 23 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. साथ ही दूसरे राज्यों के तीन लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये.

Also Read: Bihar Weather Alert: बदलते मौसम के साथ बिहार में वज्रपात फिर बनी आफत, मानसून से पहले बढ़ी अप्रिय घटनाएं, रहें सचेत

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में अगले छह महीने में छह करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाना है. अब तक एक करोड़ 30 लाख लोगों को टीकाकरण हो चुका है. मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सीएम ने कहा कि कोरोना का टीका लगाने के लिए सभी लोगों को प्रेरित करना है. उन्हें जानकारी दें कि टीका जीवन की रक्षा के लिए जरूरी है. लोग स्वयं और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी टीका लगवाएं. साथ ही पड़ोसी को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें