18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19 Update : बिहार का रोहतास बना कोरोना का नया ‘हाॅटस्पॉट’, मुंगेर में संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार

बिहार राज्य में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के कुल 10 नये मामले पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 153 हो गयी है. गुरुवार को सदर बाजार जमालपुर, मुंगेर में चार नये पॉजिटिव हुए हैं, जबकि रोहतास में छह नये पॉजिटिव केस पाये गये हैं.

पटना : बिहार राज्य में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के कुल 10 नये मामले पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 153 हो गयी है. गुरुवार को सदर बाजार जमालपुर, मुंगेर में चार नये पॉजिटिव हुए हैं, जबकि रोहतास में छह नये पॉजिटिव केस पाये गये हैं.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को जो नये पॉजिटिव पाये गये हैं, उसमें मुंगेर जिला के सदर बाजार जमालपुर में तीन महिला जिनकी उम्र 60 वर्ष, 61 वर्ष, 68 वर्ष और एक 36 वर्षीय पुरुष संक्रमित हुए हैं. इसी प्रकार गुरुवार को रोहतास जिला के सासाराम में पांच पुरुष जिनकी उम्र 20, 28 वर्ष, 63 वर्ष, 38 वर्ष व 17 वर्ष है और एक 36 वर्षीय महिला संक्रमित हुई है.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस में स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दो और लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 13,785 सेंपल की जांच की गयी है. लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से 17 जिले प्रभावित हैं. बांका के जिस व्यक्ति का सेंपल पॉजिटिव आया है, वह बाहर से आया है और उसकी जांच भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करायी गयी थी.

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुंगेर जिला में कोरोना वायरस संक्रमण के जो मामले आज प्रकाश में आए हैं वे पूर्व में इस रोग से ग्रसित एक अन्य व्यक्ति के संपर्क के हैं. जमालपुर में पिछले एक सप्ताह में एक दर्जन से अधिकतर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आये. इनमें से अधिकतर 60 वर्षीय उस सब्जी विक्रेता के संपर्क के हैं, जिन्होंने पिछले महीने नालंदा जिले के बिहारशरीफ में तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पैदल यात्रा की थी.

Also Read: 14 लाख लोगों को अनाज देने के लिए केंद्र ने बिहार सरकार से मांगी सूची

संजय ने बताया कि सासाराम में जिस महिला(36) में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है पूर्व में इस रोग से ग्रसित एक मरीज के संपर्क की है. गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी. बिहार के कुल 38 जिलों में से 17 जिलों में कोविड 19 के मामले अबतक प्रकाश में आये हैं.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक 31 नालंदा एवं मुंगेर में, सीवान में 29, पटना में 16, बेगूसराय में 9 व बक्सर में 8 मामले प्रकाश में आए हैं. ओमान से लौटे सीवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अबतक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज के संपर्क में 64 व्यक्ति आये थे. उनमें से 55 के सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई.

Also Read: UP COVID-19 Update : 20 से अधिक कोरोना केस वाले जिलों में वरिष्ठ अधिकारी भेजे जाएं : सीएम योगी

उल्लेखनीय है कि बिहार में एक महीने पूर्व 22 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला प्रकाश में आया था. बिहार में अबतक 13,843 कोरोना संदिग्ध सैंपल की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 42 मरीज ठीक भी हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें