बिहार में कोरोना के मामले अब घट रहे हैं. पिछले 14 जनवरी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि राज्य में न सिर्फ संक्रमितों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है बल्कि पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट हो रही है. राज्य में शुक्रवार को 3009 नये संक्रमित मिले जबकि कोरोना की पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 2.97 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कोरोना में हो रहे गिरावट को बनाये रखने की चुनौती है. यह लड़ाई सिर्फ हर व्यक्ति के टीकाकरण कराने, मास्क पहने और गाइडलाइन के पालन करने से ही जीती जा सकती है. राज्य में 99 फीसदी टीकाकरण हो चुका है. जल्द ही शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल कर लिया जायेगा.
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में तीन दिन पहले विभिन्न अस्पतालों में 364 संक्रमित भर्ती थे. अब इनकी संख्या घटकर अब सिर्फ 159 रह गयी है. राज्य से किसी भी कोविड केयर सेंटर में मरीज भर्ती नहीं है.
Also Read: बिहार में धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहे होम टेस्टिंग किट, जांच रिपोर्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग का बड़ा बयान
राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक अनिमेष पराशर ने बताया कि अभी तक राज्य में 15-18 वर्ष के 32 लाख 49 हजार किशोरों को टीका दिया जा चुका है. यह कुल टीकाकरण का 39 प्रतिशत है. इसी प्रकार हेल्थ केयर वर्करों का 54 प्रतिशत और फ्रंट लाइन वर्कर का 44 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है.
अपर कार्यपालक निदेशक ने बताया कि बच्चों के टीकाकरण के लिए विशेष रणनीति तैयार की जा रही है. शिक्षा विभाग के साथ समन्वय तैयार कर इस दिशा में पहल की जा रही है. उन्होंने बताया कि स्कूलों की सहभागिता के लिए एक लिंक तैयार किया गया है जिस पर स्कूल अपना माइक्रोप्लान तैयार कर भेज सकते हैं जिसके आधार पर टीम को भेज कर टीकाकरण किया जायेगा.
राज्य आयुष समिति के निदेशक अरविंदर सिंह ने बताया कि काढ़ा का अधिक लाभ कोरोना संक्रमितों को मिल रहा है. सरकार द्वारा काढ़ा का 10 हजार पैकेट तैयार किया गया है जो ओपीडी व भर्ती मरीजों को दिया जा रहा है.
Posted By: Thakur Shaktilochan