13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 99 प्रतिशत कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में, एप पर मिलेगी पॉजिटिव मरीज की जानकारी

बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में ही हैं. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने अब होम आइसोलेशन वाले मरीजों का डाटा अब एप पर अपलोड करने जा रही है.

बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण पूरे सूबे में फैल चुका है. इधर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित और होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों का शुक्रवार से तापमान और ऑक्सीजन स्तर की रिपोर्ट लेनी शुरू कर दी है. विभाग द्वारा इसकी दैनिक रिपोर्ट तैयार की जा रही है. शुक्रवार को एक हजार घरों में जाकर संक्रमितों का तापमान और ऑक्जीजन की जांच की गयी और उसका डाटा सेंट्रल सर्वर पर अपलोड कर दिया गया.

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य के अस्पतालों में सिर्फ एक प्रतिशत संक्रमित भर्ती हैं, जबकि 99 प्रतिशत लोग होमआइसोलेशन में हैं. सभी के घर पर दवा की किट भेजी जा रही है. इसका प्रयोग पिछले वर्ष भी दूसरी लहर के दौरान किया गया था. बिहार में कोरोना में किसी प्रकार का एलार्मिंग जंप नहीं हो रहा है.

राज्य में सात-13 जनवरी के बीच पॉजिटिविटी रेट देखा जाये तो पटना जिला में 21.03 प्रतिशत जबकि सहरसा जिला का 4.80 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर जिले का 4.73 प्रतिशत और जहानाबाद जिले का 4.23 प्रतिशत रहा है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 6541 नये संक्रमित मिले हैं. जबकि पटना जिले में 2116, मुजफ्फरपुर में 427 और मुंगेर जिले में 298 नये संक्रमित पाये गये हैं.

Also Read: Bihar Coronavirus News Live: बिहार में आज कोरोना के 6541 नए मरीज मिले, पटना में 2116 केस

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि होमआइसोलेशन ट्रैकिंग एप के माध्यम से संक्रमितों के आंकड़ों का संग्रह शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक छह करोड़ 18 लाख को पहला डोज का टीका दिया जा चुका है. इसी प्रकार चार करोड़ 43 लाख को दूसरा डोज दिया गया है जो योग्य लाभार्थियों की संख्या का 93 प्रतिशत है. अभी तक एक लाख 88 हजार को प्रीकाउशनरी डोज दिया गया है. सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष की सेवाएं बहाल कर दी गयी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें