बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के नये 2768 मरीज मिले हैं, वहीं कोविड-19 से संक्रमित 4496 व्यक्ति ठीक हुये हैं. सबसे अधिक पटना जिले में 424 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं. दूसरे नंबर पर बेगूसराय में 252, तीसरे नंबर पर समस्तीपुर 193, चौथे नंबर पर मुजफ्फरपुर 125, पांचवे नंबर पर सहरसा 121, छठे नंबर पर मधेपुरा 118, सातवें नंबर पर सारण में 113, आठवें नंबर पर भागलपुर में 102, नवें नंबर पर पूर्वी चंपारण में 98 और दसवें नंबर पर बांका में 93 व्यक्ति पॉजीटिव पाये गये हैं.
बिहार साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या 17 हजार 868 है. रिकवरी दर 96.30 फीसदी है. अब तक राज्य में छह करोड़ 46 लाख सात हजार 913 कोविड-19 की जांच हो चुकी है. 22 जनवरी 2022 को एक लाख 52 हजार 135 जांच की गयी है. वहीं कोविड-19 से 12 हजार 185 लाेगों की मृत्यु हो चुकी है. 21 जनवरी को पॉजीटिविटी रेट 1.99 फीसदी थी, यह 22 जनवरी को कम होकर 1.82 फीसदी हो गयी है.
पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले में बिहार का स्थान 20वां है. पहले स्थान पर 46 हजार 393 पॉजीटिव केस के साथ महाराष्ट्र पहले नंबर पर है. वहीं केरल दूसरे स्थान पर है. वहां पॉजीटिव मरीजों की संख्या 45 हजार 136 है. तीसरे स्थान पर 42 हजार 470 पॉजीटिव मरीजों के साथ कर्नाटक तीसरे स्थान पर है. राज्य में डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों में 1168 बेड खाली हैं. वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर में 6628,कोविड केयर सेंटर में 9892 और प्राइवेट हॉस्पिटल में 5275 बेड खाली हैं.
Also Read: Bihar Weather Report: बिहार में अगले 48 घंटे बारिश को लेकर अलर्ट, जानें ठंड और चक्रवात के बारे में…
इसके अलावा करीब 17 हजार 525 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. एक्टिव कन्टेनमेंट जोन 827 हैं, साथ ही कुल कन्टेनमेंट जोन 45 हजार 353 हैं. राज्य में अब तक पहला और दूसरा डोज लेने वालों की संख्या दस करोड़ 98 लाख 26 हजार 842 है. रविवार को दोनों डोज करीब एक लाख 80 हजार 312 लाभार्थियों को दिये गये.
Posted By: Thakur Shaktilochan