26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में covishield, covaxine से ज्यादा sputnik वैक्सीन की मांग, जानिए कहां और कब दिए जा रहा ये टीका

Sputnik V Vaccine Update: पटना स्थित जय प्रभा मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि कोरोना पर 92% प्रभावी होने के कारण हम स्पुतनिक वैक्सीन का उपयोग वैक्सीनेशन के लिए कर रहे हैं. यहां के अन्य अस्पतालों में को-वैक्सीन और कोविशिल्ड का प्रयोग किया जा रहा है और उसे दोहराने का कोई अर्थ नहीं है.

Bihar News: बिहार में कोरोना वायरस कहर के बीच लोगों में स्पुतनिक वैक्सीन का बोलबाला देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवा वर्ग स्पुतनिक वैक्सीन लेने में सबसे आगे हैं. वहीं पटना के मेदांता अस्पताल में तीन दिन के भीतर ही 600 डोज खत्म हो गया है, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने और अधिक डोज सरकार से मांगी है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पटना स्थित जय प्रभा मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि कोरोना पर 92% प्रभावी होने के कारण हम स्पुतनिक वैक्सीन का उपयोग वैक्सीनेशन के लिए कर रहे हैं. यहां के अन्य अस्पतालों में को-वैक्सीन और कोविशिल्ड का प्रयोग किया जा रहा है और उसे दोहराने का कोई अर्थ नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि हमने पिछले दिनों सरकार है स्पुतनिक वैक्सीन का 600 डोज मंगवाया था, लेकिन आपको जानकर ताज्जुब होगा कि ये सभी डोज तीन दिन के भीतर खत्म हो गया. हमने फिर से 2000-3000 डोज का ऑर्डर सरकार को दिया है.

स्पुतनिक का प्राइस- बिहार में पिछले शुक्रवार को स्पुतनिक वैक्सीन देने का काम शुरू हुआ था. बिहार में स्पुतनिक वैक्सीन लगवाने के लिए 1125 रुपये एक शॉट के लिए देने होंगे. स्पुतनिक वैक्सीन का दो डोज लेना होता है. 21 दिन पर दूसरा डोज दिया जाता है.

इससे पहले भारत सरकार ने देश में कोरोना वैक्सीन की कीमत तय कर दी थी. सरकार के अनुसार कोविशील्ड (Covishield) का दाम 780 (600 वैक्सीन की कीमत+5 प्रतिशत जीएसटी+सर्विस चार्ज 150 रुपया) रुपये प्रति डोज़ होगा. कोवैक्सीन (Covaccine) का दाम 1410 रुपये (1200 रुपया कीमत+60 रुपया जीएसटी+150 रुपया सर्विस चार्ज) प्रति डोज़ होगा. स्पूतनिक-वी का दाम प्राइवेट अस्पतालों के लिए 1145 प्रति डोज़ (948 रुपया वैक्सीन+47 रुपया जीएसटी+ 150 रुपया सर्विस चार्ज) होगा.

Also Read: सभी Corona Vaccine में रूस की Sputnik V वैक्सीन सबसे सुरक्षित, एक भी मौत नहीं, जानें स्टडी में क्या हुआ खुलासा

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें